बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में JAP का धरना, बोले पप्पू- सरकार पहले गरीब विरोधी थी, अब किसान विरोधी भी हो गई - पटना की खबर

जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने किसानों के समर्थन में पहाड़ी स्तिथ पटना मसौढ़ी रोड में धरना दिया. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार किसानों की सशर्त मांग नहीं मान लेती आंदोलन जारी रहेगा.

धरना
धरना

By

Published : Dec 17, 2020, 1:23 PM IST

पटनाःजन अधिकार पार्टी ने पटना सिटी स्तिथ पटना-मसौढ़ी रोड में किसानों के समर्थन में धरना दिया. इस धरना का नेतृत्व पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने किया.

'जो हमारी भूख मिटाते हैं उन्हें लाठी मिल रही है'
पप्पू यादव ने कहा कि जहां किसान को अन्नदाता कहा जाता है. उनके उपजाये अनाज से हमलोगों को जीवन दान मिलता है. आज उन किसानों को लाठी मिल रही है. केंद्र सरकार के दमनकारी नीति के कारण किसानों की आवाज दबाई जा रही है. लेकिन अब वो किसानों का आंदोलन नहीं बल्कि देश का आंदोलन है, जहां सबका समर्थन मिल रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'किसान हमारे अन्नदाता हैं. इनके उपजाये अनाज से हमे जीवनदान मिलता है. लेकिन हिटलर की भूमिका निभा रही केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को दबा रही है. सरकार पहले गरीब विरोधी थी. अब किसान विरोधी भी हो गई है'-पप्पू यादव, जाप संरक्षक

पप्पू यादव ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार किसानों की सशर्त मांग नहीं मान लेती तब तक आंदोलन चलता रहेगा. जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने किसानों के समर्थन में पहाड़ी स्तिथ पटना मसौढ़ी रोड में धरना दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details