बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JNU हिंसा पर पटना में प्रदर्शन, छात्र बोले- सुन लो सरकार, नहीं संभल रहा देश तो छोड़ दो कुर्सी - पटना की खबर

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि किसी विवि में इतनी बड़ी घटना का होना प्रशासन पर बहुत बड़े सवाल खड़े करता है. पुलिस के सामने छात्रों और शिक्षकों को पीटा गया. ये सब कहीं ना कहीं सरकार के संरक्षण से ही संभव हो सका है.

पटना
पटना

By

Published : Jan 6, 2020, 1:01 PM IST

पटनाः रविवार रात जेएनयू के छात्रों के साथ हुई बर्बरता के विरोध में पटना विश्व विद्यालय में जन अधिकार छात्र परिषद के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. पीयू के शताब्दी द्वार पर बैठे छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान छात्रों के हाथों में पोस्टर भी थे, जिस पर जेएनयू के छात्रों के समर्थन में और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लिखे हुए थे.

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि किसी विवि में इतनी बड़ी घटना का होना प्रशासन पर बहुत सवाल खड़े करता है. ये सब कहीं ना कहीं सरकार के संरक्षण से ही संभव हो सका है. पुलिस के सामने छात्रों और शिक्षकों को पीटा गया है. प्रदर्शन कर रहे जाप के कार्यकर्ताओं ने कहा कि नकाब के अंदर एबीवीपी छात्र थे. जिन्होंने जेएनयू में गुंडागर्दी की है. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

PU के छात्रों का प्रदर्शन

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में स्वर्ण व्यवसाई के पुत्र की गोली मारकर हत्या

छात्रों और शिक्षकों को बेहरमी से पीटा
बता दें कि बीती रात जेएनयू में नकाबपोश हमलावरों ने छात्रों और शिक्षकों को बेहरमी से पीटा. इसमें छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष समेत 25 से ज्यादा छात्र और शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें एम्स और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसान करीब 200 हमलावरों ने लाठी-डंडे के साथ कैंपस में घुसकर तांडव मचाया था. पीड़ितों का आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details