पटना: दैनिक यात्री संघ ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर तारेगना रेलवे स्टेशन (Taregna Railway Station) पर विरोध प्रदर्शन किया. इसका आयोजन मुख्य रूप से फुट ब्रिज और आरओबी के निर्माण कार्य की धीमी गति से चलने के विरोध में किया गया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ठेकेदार की गलती की वजह से निर्माण कार्य कछुए की गति से चल रहा है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें:बढ़ती महंगाई के खिलाफ भाकपा 29 अप्रैल को पूरे बिहार में करेगी धरना प्रदर्शन
पटना के लिए ट्रेन चलाने की मांग:पटना-गया रेलखंड पर रात आठ बजे से एक पैसेंजर ट्रेन का संचालन होता था. जिसे रेलवे विभाग ने बंद कर दिया है. संघ के पदाधिकारी फिर से ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि पटना से गया और गया से पटना के लिए काफी संख्या में यात्री आवागमन है. इस ट्रेन के बंद हो जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा स्टेशन के दक्षिणी फाटक के पास आरओबी और फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने की मांग की गई.