पटना: पटना-गया रेलखंड (Patna Gaya Railway Line) के नदवां रेलवे स्टेशन के पास समपार फाटक (Protest for Railway Crossing in Nadwan) बनाने की मांग को लेकर सोमवार को दूसरे दिन भी आंदोलन जारी रहा. सांसद रामकृपाल यादव और विधायक रेखा देवी स्थानीय लोगों के साथ दूसरे दिन धरने पर बैठी. इस दौरान सांसद रामकृपाल यादव ने अपने ही सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो कई बार जनता की मांग को लेकर रेल मंत्री से मिले, लेकिन अभी तक नतीजा नहीं निकल पाया. जिसका मामला आने वाले समय में लोकसभा में उठाएंगे. वहीं, विधायक रेखा देवी ने इस मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही.
ये भी पढ़ें- भोजपुर में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 10 लाख की लूट, अपराधियों ने गन प्वाइंट पर घटना को दिया अंजाम
रामकृपाल यादव ने बताया कि कई बार उन्होंने रेलमंत्री, जीएम, डीआरएम समेत रेल प्रशासन को पत्र लिखकर समपार फाटक बनाने की मांग की है. इसके बावजूद अभी तक इस मामले में कोई भी पहल नहीं हुई है. यह बड़ी शर्म की बात है. यहां पर 2 दिन से धरना चल रहा है, लेकिन रेलवे प्रशासन ने कोई पहल नहीं की. इसलिए वह अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते हैं कि जनहित के सवाल पर सरकार क्यों नहीं सुन रही है.