बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जलजमाव से हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रदर्शन, लोगों ने लगाए सीएम विरोधी नारे - patna news

राजेंद्र नगर स्थित स्लम बस्ती में रहने वाले लोगों की झुग्गी और एक तले का घर जलजमाव के कारण गिर गया है. इसके मुआवजे को लेकर यहां के लोगों ने एक घंटा जमकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री विरोधी नारे लगाए.

बाढ़ में हुए नुकसान के मुआवजे को लेकर प्रदर्शन

By

Published : Oct 10, 2019, 11:11 PM IST

पटना: राजधानी में आई बाढ़ से लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ा. राजेंद्र नगर स्थित स्लम बस्ती के लोगों ने इसको लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारे लगाए.

भारी बारिश से तबाह घर

सड़क जाम कर प्रदर्शन
दरअसल, इन स्लम बस्ती में रहने वाले लोगों की झुग्गी और एक तले का घर जलजमाव के कारण गिर गया है. टेलीफोन एक्सचेंज के सामने गुरुवार को लोगों ने नुकसान की भरपाई की मांग को लेकर करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर हंगामा और प्रदर्शन किया.

मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन

नुकसान की भरपाई की मांग
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि बारिश के बाद यहां के लोगों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है. जलजमाव की वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ है. इसी नुकसान की भरपाई के लिए वे लोग सरकार से मांग कर रहे हैं. मौके पर पहुंची कदमकुंआ थाने की पुलिस काफी देर तक स्थिति को संभालने में जुटी रही. हालांकि पुलिस के अथक प्रयास के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details