पटना: राजधानी से सटे दुल्हिन बाजार अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर साढ़े ग्यारह बजे तक बंद रहने पर आक्रोशित लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. काउंटर के बंद रहने से नाराज छात्रों ने सीओ से शिकायत कर काउंटर के कर्मचारियों पर मनमानी और परेशान करने का आरोप लगाया.
काउंटर पर घंटों रहना पड़ता है खड़ा
एक बुजुर्ग किसान आवेदक शिववंश उपाध्याय ने कहा कि प्रमाण पत्र के लिए काउंटर पर घंटों खड़ा रहने के बाद अगले दिन आने के लिए कहा जाता है. तीन दिन से परेशान हो कर बुढ़ापे में कार्यालय का चक्कर लगा रहा हूं फिर भी काम नहीं हुआ है. वहीं, प्रमाण पत्र बनवाने आए छात्र अभिषेक कुमार का कहना है कि जाती प्रमाण पत्र और आय प्रमाणपत्र के लिए आवेदन जमा करने आया हूं. लेकिन यहां आकर पता चला कि शनिवार को काउंटर बंद रहता है.
RTPS काउंटर बंद रहने पर उग्र लोगों ने किया हंगामा परेशान दिखे बुजुर्ग
जिले के सिंघाड़ा गांव निवासी राम नारायण सिंह का कहना है कि मेरी कमर फ्रेक्चर्ड है. इस बुढ़ापे में कमर पर बेल्ट लगा कर अंचल कार्यालय आता हूं.साढे़ ग्यारह बजे तक कोई भी स्टाफ काउंटर पर नहीं आता है. 3 दिनों से परेशान हैं, लेकिन आरटीपीएस काउंटर के किसी कर्मचारी ने अब तक सुध नहीं ली है.
बुखार की वजह से नहीं आ पाया है कर्मचारी- सीओ
वहीं, इस मामले में जब ईटीवी भारत ने दुल्हिन बाजार के सीओ राजीव कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि काउंटर कर्मचारी को काफी तेज बुखार आ गया है, जिस वजह से वह नहीं आ पाया है. जिन काउंटर कर्मियों को योगदान देना था, वह भी किसी कारणवश नहीं आ पाए हैं. कर्मचारी के अभाव में लोगों को कठिनाई हो रही है. जल्द से जल्द लोगों की परेशानियों को दूर किया जाएगा.