पटना: विधानसभा सत्र में शुक्रवार को हुए मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष के बीच संवाद को लेकर बिहार में सियासत गरम है. शनिवार को युवा जदयू के दर्जनों कार्यकर्ता ने पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का पुतला फूंका.
मुख्यमंत्री से मांगे माफी
कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि सदन में जिस तरह की भाषा का प्रयोग तेजस्वी यादव ने किया है, उसके लिए मुख्यमंत्री से उन्हें माफी मांगनी चाहिए. युवा जदयू के नेता ओमप्रकाश सेतु ने कहा कि जिस तरह के भाषा का इस्तेमाल सदन के अंदर नेता प्रतिपक्ष ने किया है, उन्होंने मर्यादाओं का उल्लंघन किया है.
नेता प्रतिपक्ष का पुतला दहन
ओमप्रकाश सेतु ने कहा कि तेजस्वी ने मुख्यमंत्री पर पर्सनल अटैक किया है जो ठीक नहीं है. आज पूरे बिहार में युवा जदयू नेता प्रतिपक्ष का पुतला दहन किया है. अगर इसके बावजूद भी नेता प्रतिपक्ष मुख्यमंत्री से माफी नहीं मांगते हैं, तो पूरे बिहार में आंदोलन चलाया जाएगा और बताया जाएगा कि राजद किस तरह की पार्टी है और उनके मुखिया की सोच किस तरह की है.
तेजस्वी यादव का पुतला दहन करते कार्यकर्ता बिहार में राजनीति गरम
बता दें कल विधानसभा सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच संवाद हुआ था. मुख्यमंत्री सदन के अंदर ही बिफर पड़े थे. इसको लेकर बिहार में राजनीति गर्म हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर मर्यादा के उल्लंघन करने का आरोप लगा रहा है. इसको लेकर युवा जदयू ने भी तेजस्वी यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.