बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सदाकत आश्रम में कार्यकर्ताओं को हंगामा, पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप - विधानसभा चुनाव की तैयारी

बिहार में कांग्रेस महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया तो अब पार्टी के अंदर ही नाराजगी शुरू हो गई है. कांग्रेस पार्टी के अंदर सीटों के बंटवारे को लेकर विरोध की चिंगारी सुलगने लगी है.

patna
पटना

By

Published : Oct 6, 2020, 4:23 PM IST

पटना:बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. चुनाव को लेकर बिहार में सियासी घमासान शुरु हो गया है. कल तक जो कांग्रेस आरजेडी से अधिक से अधिक सीट लेने के लिए कई हथकंडे अपना रही थी. वहीं, अब उम्मीदवारों के चयन पर कांग्रेस नेतृत्व पर आरोप लगने शुरू हो गए हैं.

पार्टी नेतृत्व पर टिकट बेचने का आरोप
मंगलवार को कांग्रेस सदाकत आश्रम में कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेतृत्व पर टिकट बेचने का आरोप लगाया. गया के टिकारी से अशोक गगन नाम के नेता का टिकट लगभग तय माना जा रहा है. वहीं, कांग्रेस के कार्यकर्ता सत्येंद्र नारायण का आरोप है कि अशोक गगन ने कभी भी पार्टी के लिए काम नहीं किया तो उन्हें किस आधार पर टिकट दिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कार्यकर्ताओं का विरोध
सत्येंद्र नारायण का आरोप है कि प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और प्रेम सिंह राठौड़ की मिलीभगत से अशोक गगन को टिकट बेचा गया है. बता दें कि हर चुनाव में प्रत्याशी की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों को और उनके नेतृत्व को इस तरह का विरोध झेलना पड़ता है. लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि मंगलवार की चौपाटी नेतृत्व इन विरोधियों को शांत कर अपने साथ जोड़ पाएगी या फिर खींचतान ऐसे ही जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details