पटनाःकृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. इसके समर्थन में ऑल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति बिहार ने सोमवार को सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग
बिहार के विभिन्न किसान संगठनों ने संयुक्त रुप से पटना के बुद्धा स्मृति पार्क के पास जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं किसान नेताओं ने कहा कि सरकार किसान विरोधी तीनों काले कानून को जल्द से जल्द वापस ले. साथ ही बिजली बिल 2020 में जो बदलाव किए हैं, उसे वापस लें.
"यह कानून किसान और मजदूर विरोधी है. इस काले कानून को वापस लेने के लिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार अगर किसानों की मांग पूरी नहीं करती तो आगे भी प्रदर्शन जारी रहेगा." - विधायक, गोपाल रविदास