पटना: जिले में डॉक्टरों ने एक बार फिर से नेशनल मेडिकल कमीशन बिल का विरोध किया है. डॉक्टरों ने इस दौरान सरकार के प्रति नाराजगी भी जाहिर की. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राज्य के सचिव डॉक्टर बृजनंदन ने कहा कि सरकार पुराने मेडिकल काउंसिल बिल को खत्म कर नेशनल मेडिकल कमीशन लाई है. उसमें जो प्रावधान किए गए हैं, उसका हम विरोध करते हैं.
पोस्टर जलाकर किया विरोध
इंदिरा गांधी आयुर्वेद संस्थान के डॉक्टरों ने नेशनल मेडिकल कमीशन का विरोध कर उसके बिल का पोस्टर जलाकर गुस्सा जाहिर किया. साथ ही इस बिल को वापस लेने की मांग की. इस बाबत डॉक्टर बृजनंदन ने कहा कि नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के आने के बाद एलोपैथिक चिकित्सा प्रणाली गड़बड़ा जाएगी. जो एलोपैथी मेडिसिन की पद्धति है, उसमें काफी कमजोरी आएगी. सरकार ने इसमें यूनानी आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सकों को भी इजाजत देने की बात कही है. जो गलत है.