पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के दहलीज पर खड़ा है. एक ओर जहां जनप्रतिनिधि मतदाताओं को अपनी और करने के लिए अपने विकास कार्यों और योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं. वहीं, मतदाता भी नेताओं को पिछले चुनाव में किए गए उनके वादे को याद दिला रहे हैं.
इसी क्रम में पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के मालसलामी स्थित शरीफगंज के लोगों ने 'विकास नहीं तो वोट नहीं' का नारा लगाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके इलाके में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. इसलिए इलाके के लोगों ने आपस में मिल बैठकर निर्णय लिया है कि वोट उसी जनप्रतिनिधि को दिया जाएगा जो इलाके का विकास करेगा.
नंदकिशोर यादव हैं विधायक