पटना: नगर निगम के वार्ड नंबर 56 समेत कई इलाकों में नाले का मलबा सड़क किनारे जमा है. ऐसे में स्थानीय लोगों को निगम कर्मचारियों की लापरवाही के चलते परेशान होना पड़ रहा है, जिसको लेकर रविवार को स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया.
नाला उड़ाही के बाद सड़क किनारे छोड़ दिया मलबा, दुर्गंध से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन
बरसात में नाले का मलबा बाहर ना आए उसको लेकर नाला उड़ाही का काम अलग-अलग इलाकों में चल रहा है, लेकिन निगम कर्मियों की लापरवाही लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है.
पूरा मामला नगर निगम सिटी अंचल स्थित वार्ड नंबर 56 की छोटी पहाड़ी समेत कई इलाकों का है, इस इलाके में कई जगह नाला उड़ाही का काम चल रहा था, नाले की सफाई के बाद कर्मचारियों ने मलबा सड़क किनारे रख दिया, जिसके बाद मलबे से निकलने वाली दुर्गंध से लोग बीमार पड़ने लगे, बार-बार शिकायत के बाद भी ना तो निगम पार्षद ने सुनी और ना ही निगम के किसी कर्मचारी ने इस ओर ध्यान दिया.
स्थानीय लोगों ने निगम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए निगम पार्षद और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया और जल्द से जल्द नगर निगम से नाले का मलबा हटाने की मांग की.