बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उत्पाद विभाग की कार्रवाई के खिलाफ मसौढ़ी में बवाल, सड़क पर आगजनी.. यातायात बाधित - पटना में उत्पाद विभाग ने दर्जनों शराबियों को पकड़ा

पटना में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान दर्जनों शराबियों को गिरफ्तार (Excise department caught dozens of alcoholics in Patna) किया. पुलिस की गिरफ्तारी के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. ग्रामीणों का आरोप है कि छापेमारी करने आई टीम ने लोगों के साथ मारपीट की है.

गुस्साएं ग्रामीणों ने किया आगजनी और सड़क जाम
गुस्साएं ग्रामीणों ने किया आगजनी और सड़क जाम

By

Published : Dec 10, 2022, 8:35 AM IST

Updated : Dec 10, 2022, 12:02 PM IST

पटना:राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में आवकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दर्जनों शराबियों को गिरफ्तार (Excise department arrested dozens of alcoholics) किया. पुलिस की छापेमारी अभियान के दोरान यह गिरफ्तारी हुई है. हांसाडीह मुशहरी में छापेमारी के दौरान आवकारी विभाग की टीम को ग्रामीणों के उग्र प्रदर्शन का भी सामना करना पड़ा. शराबियों की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग पर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने लोगों के साथ मारपीट किया और जमकर उसकी पिटाई भी की गई. इस मामले में आबकारी अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि टीम के द्वारा हांसाडीह मुशहरी में छापामारी के दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा टीम के साथ उदंडता की जा रही थी.

ये भी पढ़ें-दानापुर में उत्पाद विभाग की बड़ी कारवाईः शराब की 12 भट्ठियों को किया ध्वस्त, भारी मात्र में देसी शराब बरामद

पुलिस पर लगा तोड़फोड़ करने का आरोप :शुक्रवार की देर शाम थाना के हांसाडीह मुशहरी में छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर र में घुस- घुस कर मारपीट करने का आरोप लगा है. ग्रामीणों का आरोप है कि शराबियों के साथ-साथ पुलिस ने शराब नहीं पीने वाले लोगों के साथ भी बेरहमी के साथ मारपीट किया. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की रात आबकारी की टीम गांव के शिवचरण चौधरी के किराना दुकान में घुस तोड़ फोड़ करते हुए सभी सामानों को तितर-बितर कर दिया. इस दौरान पुलिस पर महिलाओं को बेरहमी से पीटने का भी आरोप लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिस शराब का सेवन किए बिना ही शिवचरण चौधरी को गिरफ्तार कर ले गई. वहीं पुलिस परबिना वजह अन्य ग्रामीणों के साथ भी मारपीट करने का आरोप लगा है.

ग्रामीणों ने काटा बवाल:छापेमारी करने पहुंची टीम के रवैयै से नाराज ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. ग्रामीणों ने मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग पर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया. जिससे घंटों तक कई वाहन फंसे रहे. बताया जा रहा है कि जाम में जहानाबाद के उच्च अधिकारी फंस गए थे. जिसे ग्रामीणों की मदद से जाम से बाहर निकाला गया. इधर इस मामले को लेकर उत्पाद विभाग की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार का कहना है कि छापेमारी के दौरान कुछ ग्रामीणों ने टीम के साथ अभद्रता की थी. जिसके कारण कार्रवाई की गई.

"पुलिस ने बेेरहमी से 16 लाठी मारा है. जब तक हम 50 लाठी नहीं मारेंगे तब तक समाधान नहीं होगा".- शिवचरण चौधरी, पीड़ित दुकानदार,हांसाडीह

"टीम के द्वारा हांसाडीह मुशहरी में छापामारी के दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा टीम के साथ उदंडता की जा रही थी. छापामारी के दौरान एक व्यक्ति के द्वारा मोबाइल से किसी और को छापामारी की सूचना दी जा रही थी. गिरफ्तार एक व्यक्ति जो दुकानदार है. उसकी जांच करायी गयी. जिसमें शराब पीने की पुष्टि नही हुई है.उसे तुरंत छोड़ दिया गया है"- संजय कुमार, उत्पाद अधीक्षक

ये भी पढ़ें-जहानाबाद में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई: 4 महिलाओं समेत 52 पियक्कड़ और तस्कर गिरफ्तार

Last Updated : Dec 10, 2022, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details