पटना:राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में आवकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दर्जनों शराबियों को गिरफ्तार (Excise department arrested dozens of alcoholics) किया. पुलिस की छापेमारी अभियान के दोरान यह गिरफ्तारी हुई है. हांसाडीह मुशहरी में छापेमारी के दौरान आवकारी विभाग की टीम को ग्रामीणों के उग्र प्रदर्शन का भी सामना करना पड़ा. शराबियों की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग पर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने लोगों के साथ मारपीट किया और जमकर उसकी पिटाई भी की गई. इस मामले में आबकारी अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि टीम के द्वारा हांसाडीह मुशहरी में छापामारी के दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा टीम के साथ उदंडता की जा रही थी.
ये भी पढ़ें-दानापुर में उत्पाद विभाग की बड़ी कारवाईः शराब की 12 भट्ठियों को किया ध्वस्त, भारी मात्र में देसी शराब बरामद
पुलिस पर लगा तोड़फोड़ करने का आरोप :शुक्रवार की देर शाम थाना के हांसाडीह मुशहरी में छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर र में घुस- घुस कर मारपीट करने का आरोप लगा है. ग्रामीणों का आरोप है कि शराबियों के साथ-साथ पुलिस ने शराब नहीं पीने वाले लोगों के साथ भी बेरहमी के साथ मारपीट किया. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार की रात आबकारी की टीम गांव के शिवचरण चौधरी के किराना दुकान में घुस तोड़ फोड़ करते हुए सभी सामानों को तितर-बितर कर दिया. इस दौरान पुलिस पर महिलाओं को बेरहमी से पीटने का भी आरोप लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिस शराब का सेवन किए बिना ही शिवचरण चौधरी को गिरफ्तार कर ले गई. वहीं पुलिस परबिना वजह अन्य ग्रामीणों के साथ भी मारपीट करने का आरोप लगा है.