मसौढ़ी:मसौढ़ी प्रखंड में आहर और पाइन के किनारे बसे लोगों को प्रशासन के द्वारा हटाये जाने के विरोध में (Protest Against Removal of People) प्रदर्शन किया गया. प्रशासन के रवैये से आजिज होकर शुक्रवार को अखिल भारतीय खेत मजदूर (All India Khet Mazdoor Sabha in Masaurhi ) सभा की ओर से प्रदर्शन किया गया. लोगों ने अंचल कार्यालय पर घंटों विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. इसके बाद मसौढ़ी अंचलाधिकारी को 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया.
ये भी पढ़ें :किसानों, मजदूरों और गरीबों की समस्याओं को लेकर खेग्रामस ने किया विधानसभा मार्च
प्रशासन के खिलाफ लोगों ने की नारेबाजी :मसौढ़ी प्रखंड के 17 पंचायतों में आहर और पाइन के किनारे बसे सैकड़ों मुसहर परिवारों पर बुलडोजर चलाकर हटाया जा रहा है. कई जगहों पर दबंगों द्वारा गरीबों के घर को उजाड़ा जा रहा है. जिसके खिलाफ लगातार शहर से लेकर गांव में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रखंड सचिव नागेश्वर प्रसाद ने बताया किलोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन का लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है. किसानों को बिजली मुफ्त करने समेत छह सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के बैनर तले मसौढ़ी अंचल कार्यालय पर घंटों विरोध प्रदर्शन किया गया.