बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने फूंकी पुलिस चौकी, सुरक्षा बलों ने की फायरिंग - Violence at Kargil Chowk

राजधानी पटना में नागरिकता कानून का विरोध उग्र हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया है. साथ ही पास खड़े कई बाइक्स में भी आग लगा दी है. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने 5 राउंड फायरिंग भी की है.

पटना
पटना

By

Published : Dec 15, 2019, 8:16 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 12:29 AM IST

पटना: राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. कारगिल चौक पर नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शनकारियों की ओर से जमकर पत्थरबाजी की खबर है. साथ ही उपद्रवियों ने पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को 5 राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी.

राजधानी पटना के गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक पर हजारों के संख्या में लोग नए नागरिकता कानून का विरोध करने पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी में आग लगा दी. साथ ही आस पास के कई बाइक्स को भी आग के हवाले कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने वहां पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसमें एक डीएसपी का सिर फट गया.

प्रदर्शन करते लोग

ये भी पढ़ें: दिल्ली के जामिया नगर में हिंसक प्रदर्शन, सीएम केजरीवाल ने शांति बनाए रखने की अपील की

अफरा तफरी का माहौल
मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस प्रदर्शनकारियों को शांत कराने में जुटी हुई है. इस हिंसक प्रदर्शन से वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया है. वहीं, घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच कर आग को बुझाने में जुटी हुई है.

Last Updated : Dec 16, 2019, 12:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details