बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CAB के विरोध में जाप का प्रदर्शन, कई जिलों में फूंका पीएम का पुतला - protest against cab by jap workers in bihar

बिहार के भी अलग-अलग जिलों में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस बिल का विरोध किया. साथ ही प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का पुतला फूंका.

bihar
bihar

By

Published : Dec 13, 2019, 10:17 AM IST

बिहारःदेश में नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद विपक्ष के लोग इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार के भी अलग-अलग जिलों में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस बिल का विरोध किया. साथ ही प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का पुतला फूंका.

भोजपुर, अररिया, भागलपुर और गया में भी जाप कार्यकर्ताओं ने एनआरसी बिल का विरोध किया और प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का पुतला दहन किया.

जाप कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री का पुतला फूंका
भोजपुर जिले में जन अधिकार पार्टी की ओर से आरा के गोपाली चौक पर एनआरसी बिल को लेकर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का पुतला दहन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जाप के जिलाध्यक्ष डॉ० ब्रजेश कुमार सिंह और संचालन युवा के अध्यक्ष रघुपति यादव ने किया.

स्टेशन चौक पर प्रधानमंत्री का फूंका पुतला

सड़क से लेकर संसद तक विरोध
जाप के जिलाध्यक्ष डॉ० ब्रजेश कुमार सिंह ने एनआरसी बिल पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार पोर्न पर बील लाए. महिलाओं को बलात्कार कर जलाया जा रहा है सरकार उस पर बिल नहीं ला रही है. इसमें हिंदू, जैन, सिख, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदाय के शरणार्थियों का नागरिकता का प्रस्ताव है. इस देश के आजादी में सभी धर्मों के लोग शहीद हुए हैं. इस बिल का जन अधिकार पार्टी के लोग सड़क से लेकर संसद तक लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करेंगे.

जाप कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध मार्च
अररिया जिले में भी सरकार की नीतियों के खिलाफ आज कांग्रेस और जाप पार्टी के लोगों ने एनआरसी और नागरिक संशोधन विधेयक को लेकर विरोध मार्च निकाला. लोगों ने मांग किया कि सरकार इस बिल को वापस ले नहीं तो बड़े पैमाने पर विरोध किया जाएगा. इस देश में जितना हक दूसरे धर्म के लोगों का है, उतना ही मुस्लिम समुदाय के लोगों का भी है. दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर के चांदनी चौक पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया.

एनआरसी और कैब का विरोध

एनआरसी और कैब का जाप कार्यकर्ता कर रहे विरोध
गया जिले में भी जाप कार्यकर्ता और विरोधी दल के कार्यकर्ता एनआरसी और कैब का विरोध कर रहे है. गुरुवार को जाप कार्यकर्ताओं ने प्रदेशव्यापी प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री का पुतला फूंका.

प्नधानमंत्री और गृह मंत्री का फूंका पुतला

स्टेशन चौक पर प्रधानमंत्री का फूंका पुतला
भागलपुर के स्टेशन चौक पर गुरुवार को जाप कार्यकर्ताओं ने बिहार में बढ़ते अपराध और केंद्र सरकार के एनआरसी बिल के विरोध में देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया. युवा परिषद के कार्यकर्ताओं ने बिहार में बढ़ते बलात्कार और बक्सर और मुजफ्फरपुर कांड में शामिल दोषियों को फांसी की सजा की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details