पटना:राजधानी पटना में बीएसएससी अभ्यर्थियों ने आज कार्यालय का घेरावकर दिया. अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि आयोग नहीं माना तो 31 जनवरी से अभ्यर्थी आमरण अनशन पर जाएंगे. पिछले साल जब अभ्यर्थी शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, तब भी पुलिस प्रशासन ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करते हुए छात्रों को मारपीट कर भगा दिया था. उस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हुए थे. उस प्रदर्शन के बाद छात्रों ने आयोग को अल्टीमेटम दिया था कि अगर 29 जनवरी को रात तक आयोग ने परीक्षा को निरस्त नहीं किया, तब हमलोग बड़ा आंदोलन करेंगे. इसी के लिए आज 30 जनवरी को कार्यालय का घेराव करेंगे.
यह भी पढ़ें- NEET PG Counselling: जूनियर डॉक्टरों ने OPD सेवा का किया बहिष्कार, काउंसलिंग जल्द शुरू करने की मांग
31 जनवरी को आमरण अनशन पर जाने की धमकी:अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि आयोग नहीं माना तो 31 जनवरी से अभ्यर्थी आमरण अनशन पर जाएंगे. पिछले साल दिसंबर में बीएसएससी की पाली की परीक्षा का पेपर एग्जाम शुरू होने के एक घंटे बाद लीक हो गया था. बीएसएससी की एक पाली की परीक्षा तो रद्द हो गयी, लेकिन अब भी दो अतिरिक्त पालियों की परीक्षा रद्द नहीं हुई है. इसके लिए लगातार आंदोलन किया जा रहा है.
छात्रों ने किया परीक्षा रद्द करने की मांगः बिहार सीजीएल 3 की 23 और 24 दिसम्बर को परीक्षा ली गई थी. जिसका प्रश्न पत्र वायरल होने के बाद परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पूरी तरह से आयोग के खिलाफ आर या पार के मूड में हैं. अभ्यर्थियों की खुली चेतावनी है कि आयोग को हमलोगों ने अल्टीमेटम दिया था. जिसकी अवधि समाप्त हो गई है. अभ्यर्थियों ने कहा कि 29 जनवरी तक तीनों शिफ्ट की परीक्षा को रद्द नहीं किया गया. इसके बाद अब हमलोगों ने बीएसएससी कार्यालय का घेराव करने की मांग की है.
अभ्यर्थियों के साथ भी अन्याय: कुछ अभ्यर्थियों का कहना है कि एक सप्ताह पहले वे लोग आयोग कार्यालय में ज्ञापन देने गए थे. इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई. यहीं कारण है कि विवश होकर उन लोगों को आंदोलन करना पड़ रहा है. छात्रों के अनुसार तीनों शिफ्ट के क्वेश्चन पेपर वायरल हुए हैं. ऐसे में सिर्फ एक शिफ्ट की परीक्षा कैंसिल कर बाकी दो शिफ्ट के परीक्षार्थियों के साथ अन्याय किया जा रहा है. अगर दोनों शिफ्ट की परीक्षा रद्द नहीं की गई तो पहले पाली में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के साथ भी अन्याय ही होगा.
ये भी पढ़ें-नीट काउंसलिंग 2021 में हो रही देरी पर हड़ताल का एलान, आज बंद रहेंगे OPD