माले नेता की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन पटना:बिहार की राजधानी पटना के धनरुआ में भाकपा माले नेता वीरेंद्र प्रसाद की देर रात्रि गिरफ्तारी के खिलाफ भाकपा माले समर्थकों ने शुक्रवार को पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने थानाध्यक्ष पर कार्रवाई करने की मांग की. वाम कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और थानाध्यक्ष को हटाने की मांग करते रहे.
ये भी पढ़ें: Kaimur News: भाकपा माले ने जिला मुख्यालय में निकाला मार्च, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
देर रात माले नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार: दरअसल बीते देर रात भाकपा माले के नेता को गिरफ्तार किया गया है. इसी आक्रोश में सभी वामदल के लोग सड़कों पर उतर कर विरोध कर रहे थे. वामदल के समर्थकों की माने वीरेंद्र प्रसाद और उनके समर्थकों को बीती रात पुलिस गिरफ्तार कर ले गई है. हालांकि जिस केस में गिरफ्तारी की गई है. उसमें पहले ही दोनों पक्षों के बीच समझौता हो चुका है. इसके बावजूद पुलिस अलोकतांत्रिक तरीके से पावर दिखाने में लगी है.
गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन: प्रदर्शन कर रहे वामदलों के कार्यकर्ताओं का कहना था कि धनरूआ में पुलिस का बालू और शराब माफियाओं से सांठगांठ हो गया है. इससे अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है. उनलोगों को गिरफ्तार करने के बजाय साधारण लोगों को पुलिस तंग और तबाह कर रही है. ऐसे में थानाध्यक्ष पर कार्रवाई होनी चाहिए. प्रतिवाद मार्च में प्रखंड सचिव अकलू पासवान, जिला कमेटी सदस्य प्रमोद यादव, भगवान पासवान, निरंजन वर्मा ,कमला देवी ,रिंकू देवी, रामजीवन प्रसाद आदि शामिल रहे.
"माले नेता की गिरफ्तारी की गई है. थानाध्यक्ष ने बिना सूचना दिये रात 12 बजे उन्हें गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी तरफ पूरे वर्ष कई अपराध होते हैं, लेकिन थानाध्यक्ष किसी को गिरफ्तार नहीं करते हैं. थानाध्यक्ष अपराधियों को खुला छूट देकर रखे हैं और आम लोगों को परेशान कर रहे हैं" - अकलू पासवान, प्रखंड सचिव,धनरूआ, भाकपा माले