बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PMCH में बिना चीरा लगाए होगा प्रोस्टेट का ऑपरेशन - बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था

पीएमसीएच में यूरोलॉजी विभाग में सिस्टोस्कोप और टीआरपी सेट से प्रोस्टेट के मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा. इससे मरीज की चमड़ी पर किसी प्रकार का चीरा लगाने की जरूरत नहीं होगी.

PMCH

By

Published : Apr 11, 2019, 6:47 PM IST

पटना: देश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में अब प्रोस्टेट का ऑपरेशन नई तकनीक से होगा. प्रोस्टेट के मरीजों का ऑपरेशन बिना चीरा लगाया किया जाएगा. नई तकनीक से यहां ऑपरेशन शुरू हो गया है. बताया जाता है पीएमसीएच के यूरोलॉजी विभाग को पिछले एक दशक से जिस मशीन किया इंतजार था, अब वो आ गयी है.

पीएमसीएच में यूरोलॉजी विभाग में सिस्टोस्कोप और टीआरपी सेट से प्रोस्टेट के मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा. इससे मरीज की चमड़ी पर किसी प्रकार का चीरा लगाने की जरूरत नहीं होगी. पीएमसीएच में राज्य भर से आने वाले प्रोस्टेट के मरीजों को एक बड़ी राहत मिली है. यहां पर प्रतिदिन 10 से 20 प्रोस्टेट के मरीज ऑपरेशन के लिए आते हैं.

पीएमसीच में आईं नई मशीनें

जल्दी स्वस्थ होगें मरीज
इस तकनीक से ऑपरेशन पर मरीज जल्दी ठीक हो जाएगा. इसमें दवाओं का खर्च भी बहुत कम आता है . निजी अस्पतालों में इलाज कराने पर 50 हजार रुपये खर्च होते हैं लेकिन पीएमसीएच में बिल्कुल मुफ्त है.

क्या कहते हैं सर्जन
यूरोलॉजी विभाग के एचओडी ने कहा कि यूरोलॉजी विभाग को विकसित करने के लिए व्यापक योजना तैयार की गई है. डॉ शैलेश कुमार ने बताया कि पीएमसीएच में पहले पुरानी तकनीक से मरीजों के प्रोस्टेट का ऑपरेशन किया जाता था. लेकिन अब नई तकनीक से इलाज होगा. प्रॉस्टेट मशीन और टीयूआरपी मशीन कई तरह के कामों में लाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details