पटना: देश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में अब प्रोस्टेट का ऑपरेशन नई तकनीक से होगा. प्रोस्टेट के मरीजों का ऑपरेशन बिना चीरा लगाया किया जाएगा. नई तकनीक से यहां ऑपरेशन शुरू हो गया है. बताया जाता है पीएमसीएच के यूरोलॉजी विभाग को पिछले एक दशक से जिस मशीन किया इंतजार था, अब वो आ गयी है.
पीएमसीएच में यूरोलॉजी विभाग में सिस्टोस्कोप और टीआरपी सेट से प्रोस्टेट के मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा. इससे मरीज की चमड़ी पर किसी प्रकार का चीरा लगाने की जरूरत नहीं होगी. पीएमसीएच में राज्य भर से आने वाले प्रोस्टेट के मरीजों को एक बड़ी राहत मिली है. यहां पर प्रतिदिन 10 से 20 प्रोस्टेट के मरीज ऑपरेशन के लिए आते हैं.