पटनाः नए साल में बिहार वासियों को बिजली कंपनियां झटका दे सकती है. बिहार में बिजली और महंगी होने वाली है. ऊर्जा विभाग की होल्डिंग कंपनियों ने सरकार को बिजली की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र यादव (Energy Minister Vijender Yadav) ने इस ओर इशारा कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- बिहार में अगले साल से सौर ऊर्जा से होगा बिजली का उत्पादन, परियोजना की रणनीति तैयार
उर्जा मंत्री ने कहा कि हर साल बिजली का रेट बढ़ता है. कोयले का रेट भी बढ़ रहा है. बिजली की दरें सरकार नहीं बल्कि होल्डिंग कंपनियां बढ़ाती है. हालांकि, सरकार सब्सिडी भी देती है. कंपनियों ने बिजली की दरों के साथ फिक्सड चार्ज बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को दिया है, जिसपर सरकार को फैसला लेना है.
संभावना है कि अगले साल अप्रैल महीने से 10 फीसदी महंगी हो सकती है. बिजली कंपनियों ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग को याचिकाएं देकर बिजली दरों में करीब 10% तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है. आयोग अब इन याचिकाओं पर जनसुनवाई के बाद नयी दरें तय कर सकता है.