पटनाः राजधानी के मोकामा नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णबल्लभ सिंह उर्फ टुन्ना सिंह के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.
मोकामा: नगर परिषद अध्यक्ष की कुर्सी बची रहेगी, अविश्वास प्रस्ताव खारिज - proposal against city council rejected in patna
नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ पहले भी अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश हुई थी, लेकिन प्रस्ताव लाया नहीं जा सका था.
अविश्वास प्रस्ताव किया गया खारिज
मोकामा नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णबल्लभ सिंह के खिलाफ वार्ड पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था. उसी नोटिस के बाद विशेष बैठक बुलाई गई थी. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग और चर्चा में 20 वार्ड पार्षदों ने भाग लिया. उपस्थित 20 वार्ड पार्षदों में 14 वार्ड पार्षद ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट किया और दो पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया. जिसमें से चार मत रद्द कर दिए गए. अविश्वास प्रस्ताव को पारित करने के लिए 15 वोटों की जरूरत थी, लेकिन अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 14 वोट के कारण प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया. अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाले मतदान के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं किया जा सका.
नप अध्यक्ष के विरोधी पार्षदों को नहीं मिली सफलता
नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ पहले भी अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश हुई थी, लेकिन प्रस्ताव लाया नहीं जा सका था. इस बार विपक्षी वार्ड पार्षदों ने काफी बेहतर खेमेबंदी की थी, लेकिन इसके बावजूद नप अध्यक्ष के विरोधी पार्षदों को सफलता नहीं मिली.