पटना: बिहार में अस्पतालों का हाल क्या है ये किसी से छिपा नहीं है. चमकी बुखार और लू के वक्त स्वास्थ्य व्यवस्था हांफता नजर आया. तो कभी बड़े अस्पताल एनएमसीएच में मछली तैरती नजर आयी. बारिश के बाद सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच का भी हाल एनएमसीएच जैसा ही है. अस्पताल के अंदर जल जमाव के बीच मरीज अपना इलाज कराने के लिए इंतजार करते हैं.
चर्म रोग विभाग में तीन दिनों से जलजमाव
राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल पीएमसीएच. रोगियों का इलाज कराने वाली जगह. यहां बारिश के बाद अब अस्पताल खुद बीमार नजर आ रहा है. जगह-जगह जल जमाव है. बीते 3 दिनों से पीएमसीएच के चर्म रोग विभाग में पानी भरा है. लेकिन देखने वाला कोई नहीं. मरीज पानी में ही बैठ कर अपनी बारी का इंतजार करते हैं. यही नहीं, पानी में लंबी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करने को मजबूर हैं. चर्म रोग से छुटकारा कितने दिनों मे मिलेगा पता नहीं. लेकिन हां, इस जल जमाव में खड़े रहने पर चर्म रोग जरूर हो जाएगा.