पटना: कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर, कोरोना से संबंधित दवाइयों की कालाबाजारी के साथ-साथ वे एम्बुलेंस चालक जो कि इस महामारी के समय में अधिक पैसे वसूल रहे हैं, इन सब के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. कालाबाजारी के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई की नजर अब उन धंधेबाजो के संपत्ति पर है जो इस महामारी में कालाबाजारी कर रहे हैं. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार कालाबाजारी से अर्जित अभियुक्तों की संपत्ति भी जांच करने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी और दोषी पाए जाने पर उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी.
ये भी पढ़ें :'ऑक्सिजन मिल नहीं रही, इसलिए मुझे पदमुक्त कर दीजिए' - DMCH के औषधि विभागाध्यक्ष का पत्र
पिछले दिनों कई गिरोह का हुआ पर्दाफाश
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी और एंबुलेंस चालकों के द्वारा मनमाना किराया वसूलने को लेकर आर्थिक अपराध इकाई द्वारा पिछले दिनों कई मामलों का खुलासा किया गया है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार करीबन डेढ़ दर्जन अपराधियों को कालाबाजारी करते गिरफ्तार किया गया है. राजधानी पटना के गांधी मैदान, कंकड़बाग और राजीव नगर थाना अंतर्गत मामले भी दर्ज करवाए गए हैं.