बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बालू-गिट्टी के अवैध कारोबारियों पर सख्ती, अब जब्त होगी संपत्ति - एडीजी जितेंद्र कुमार

बिहार सरकार ने बालू-गिट्टी के अवैध कारोबारियों पर शिंकजा कसने के पूरी तैयारी कर ली है. अब इस धंधे में शामिल लोगों की संपत्ति भी जब्त की जाएगी, इसके लिए जल्द ही नया नियम बनाया जाएगा. पुलिस मुख्यालय के एडीजी ने बताया कि अवैध खनन और इसकी ढुलाई और बिक्री से बड़े पैमाने पर राजस्व की हानि हो रही है, लिहाजा इसे रोकने के लिए आने वाले दिनों में सख्ती बढ़ाई जाएगी.

एडीजी जितेंद्र कुमार
एडीजी जितेंद्र कुमार

By

Published : Jun 19, 2021, 4:25 PM IST

पटना:प्रदेश में बालू-गिट्टी के अवैध कारोबार पर अब और सख्ती बरती जाएगी. राज्य सरकार बालू-गिट्टी के अवैध कारोबार करने वालों और इस धंधे से गलत तरीके से धन अर्जित करने वालों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी में है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमारके मुताबिक बालू और गिट्टी के अवैध खनन और इसकी ढुलाई और बिक्री से बड़े पैमाने पर राजस्व की हानि हो रही है.

ये भी पढ़ें- जल्द खुलेगी पटना पुलिस की 'तीसरी आंख'! खाकी को हाईटेक बनाने की कवायद

नया नियम बनाने की तैयारी
अवैध खनन को रोकने इससे जुड़े कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए नया नियम बनाने की तैयारी की जा रही है. साथ ही साथ पूर्व के कानूनों का भी सहारा लिया जाएगा. अब अवैध बालू खनन और इसकी ढुलाई में पकड़ी गई मशीन या वाहनों को छुड़ाने के लिए जुर्माने की राशि का निर्धारण भी वाहन के मूल्य के अनुसार तय किया जाएगा. इसके अलावे पकड़े गए वाहनों को एक महीने तक उनके मालिकों द्वारा जुर्माना की राशि देकर नहीं ले जाने पर उसकी नीलामी भी की जाएगी.

पुलिस मुख्यालय के एडीजी का बयान

संपत्ति जब्त करने का फैसला
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि एक अप्रैल से 31 मई तक कुल 295 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. छापेमारी के दौरान 4351 वाहनों को भी जब्त किया गया है और 403 एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि अवैध बालू-गिट्टी के धंधे पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए इसमें संलिप्त लोगों की संपत्ति जप्त करने का निर्णय लिया गया है.

खान एवं भूतत्व विभाग ने लिखा था पत्र
आपको याद दिलाएं करीब महीने पहले खान एवं भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर ने डीजीपी एसके सिंघल को पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने कहा था कि बालू खनन बंद होने के बाद भी पुलिस की मिलीभगत से अवैध रूप से बालू का खनन किया जा रहा है. उनके मुताबिक पटना, भोजपुर, सारण, औरंगाबाद और रोहतास जिले में अवैध रूप से बालू खनन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- खान एवं भूतत्व विभाग ने पत्र लिखकर खोली पुलिस की पोल, ADG ने सफाई में कहा- हो रही है कार्रवाई

खान एवं भूतत्व विभाग के पत्र पर कार्रवाई
उस पत्र पर पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने तब सफाई देते हुए कहा था कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने पुलिस की मिलीभगत के आरोप को सही नहीं माना था. उन्होंने दावा किया था कि खान एवं भूतत्व विभाग के अधिकारियों को पुलिस पूरा सहयोग कर रही है. अगर कोई भी पुलिसकर्मी अवैध बालू खनन में संलिप्त पाए जाएंगे तो उन पर विभाग के साथ-साथ विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details