पटना:सृजन घोटालामामले में 9 आरोपियों (Srijan Scam Accused Property Locked) के 34 मकान और जमीन का निबंधन अब नहीं हो सकेगा. दरअसल प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा भेजी गई सूची के अनुसार सभी आरोपितों की चिन्हित प्रॉपर्टी को भागलपुर रजिस्ट्री कार्यालय (Property Locked By Bhagalpur Registry Office) ने लॉक कर दिया है. इसकी बिक्री और खरीद तब तक नहीं हो सकेगी जब तक कि, इसे अनलॉक करने का निर्देश जारी नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- सृजन घोटाला : 100 करोड़ के गबन मामले में 3 बैंकों के कर्मचारियों पर दर्ज हुई FIR
दरअसल पहले भी सृजन घोटाले मामले में ईडी के द्वारा आरोपितों की संपत्ति पर खरीद बिक्री पर रोक लगाई गई थी. साथ ही उनके बैंक खातों को सीज भी कर दिया गया था. इसके बाद फिर से यह कार्रवाई की गई है. सूची में शामिल तमाम जमीन और फ्लैट को लॉक (Property Of Nine Accused Locked In Bhagalpur ) करने की कार्रवाई जिला अवर निबंधक कार्यालय द्वारा की गई है. सृजन घोटाले के आरोपों की लौक की गई संपत्ति भागलपुर शहर के अलावा नाथनगर और सबौर क्षेत्र में है.
ये भी पढ़ें-बहुचर्चित सृजन घोटाले में ED की कार्रवाई, पूर्व ADM की 6.84 करोड़ की संपत्ति जब्त
प्रवर्तन निदेशालय ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर संतोष कुमार मंडल ने इसे लॉक करने का निर्देश दिया था. ईडी ने इसे लेकर संपत्तियों की सूची 12 अगस्त को ही भेजी थी. संपत्तियों की सूची 3 पन्नों में शामिल है. निबंधन कार्यालय में भी इसकी सूची भेज दी गई थी. सृजन घोटाला में साल 2007 से लेकर 2017 यानी कि 10 वर्षों के बीच राशि की अवैध निकासी की गई थी.
ये भी पढ़ें-बिहार में दो बड़े गड़बड़झालों से NGO बदनाम, सरकार की कार्यप्रणाली पर भी उठे सवाल
बता दें कि इस मामले में 30 नवंबर 2021 को सीबीआई ने तीन महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने आरसी 6(ए) से जुड़ा मामला 2018 में दर्ज किया था. जिसके बाद कोर्ट ने 11 फरवरी 2021 को संज्ञान लिया.अदालत ने अलग-अलग सुनवाई के दौरान कई आरोपियों के खिलाफ समन और जमानती वारंट जारी किए, लेकिन कोर्ट समन के बाद भी मामले के आरोपित कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहे थे. इसके बाद कोर्ट से आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था.
वहीं 121करोड़ 71 लाख 61 हजार रुपये के गबन में पहले दो प्राथमिकी दर्ज हुई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद महा लेखाकार ने वर्ष 2007 से 2017 तक में सरकारी राशि की जांच की थी, जिसमें गबन की राशि 221.60 करोड़ रुपए तक पहुंच गई.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP