पटना:राजधानी पटना में इन दिनों एक बार फिर से चोरी (Incident of Theft Increased In Patna) की घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा मामला कंकड़बाग के पीसी कॉलोनी का है, जहां चोरों ने रेस्टोरेंट संचालक आयुष सिंह के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने लगभग 8 लाख रुपये के जेवर, कैश समेत अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया.
ये भी पढ़ें-शादी के 8वें ही दिन प्रेमी के लिए नवविवाहिता ने पति को छोड़ा, पुलिस से लगाई ये गुहार
पीड़ित रेस्टोरेंट संचालक आयुष सिंह ने बताया कि, वे 10 दिसंबर को पुणे जाने के लिए दोपहर करीब दो बजे घर से निकले थे. करीब डेढ़ घंटे बाद ही चोर ताला तोड़कर उनके मकान में दाखिल हुए और करीब 45 मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. सीसीटीवी फुटेज में घर खाली होने की सूचना देने वाला लाइनर और सामान लेकर जा रहे एक बदमाश की तस्वीर कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में चोर बैग में चोरी का सामान लेकर पैदल ही जाते दिख रहे हैं.
रेस्टोरेंट संचालक आयुष सिंह परिवार के साथ पीसी कॉलोनी स्थित मकान की तीसरी मंजिल पर रहते हैं. वह रेस्टोरेंट चलाते हैं, पुणे में उनके मामा की शादी थी और शादी में शामिल होने के लिए आयुष परिवार के साथ 10 दिसंबर को महाराष्ट्र के लिए रवाना हुए थे. 14 दिसंबर की शाम जब उनके पिता डॉ. विपिन कुमार सिन्हा घर पहुंचे तो पाया कि दरवाजे का सेंट्रल लाक जाम है, धक्का देने पर बाद में दरवाजा खुल गया. अंदर जाते ही उन्होंने देखा कि कमरे में रखी दो आलमीरा का दरवाजा खुला हुआ है. वहीं, घर के सारा सामान बिखरा पड़ा था.