बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: जमीन विवाद में न्यायिक दंडाधिकारी ने किया प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - जमीन विवाद में हत्या

मिठनपुरा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर सस्पेंडेड मजिस्ट्रेट और उनकी पत्नी ने मिलकर एक प्रॉपर्टी डीलर की स्क्रूड्राइवर से गोदकर हत्या कर दी. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर

By

Published : Oct 5, 2020, 3:22 PM IST

मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग मोहल्ले में एक प्रॉपर्टी डीलर की स्क्रूड्राइवर से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान धर्मेन्द्र नाथ के रूप में हुई. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप इलाके के ही रहने वाले रिटायर्ड जज के पुत्र सह सस्पेंडेड मजिस्ट्रेट आशुतोष कुमार और उनकी पत्नी अदिति मेहता पर लगाया है.

उग्र लोगों ने हत्यारोपी के घर पर बोला धावा
हत्या का आरोप पूर्व न्यायाधीश के पुत्र सह सस्पेंडेड न्यायिक दंडाधिकारी आशुतोष कुमार और उनकी पत्नी अनीसा पर लगाया गया है. आशुतोष कुमार अभी सस्पेंड बताए जा रहे हैं. घटना के बाद उग्र लोगों ने रामबाग चौड़ी मोहल्ला स्थित आरोपित के घर पर हमला बोल दिया और जमकर पत्थरबाजी और तोड़फोड़ की. जिसेक बाद आरोपी दंपती घर में दुबक गए. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मिठनपुरा थाना पुलिस ने आरोपियों को अपने हिरासत में ले लिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
घटना के बारे में मिठनपुरा थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद ने बताया कि हत्या की वजह जमीन विवाद बताई जा रही है. आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details