बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी डीलर हत्या मामले में फरार अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा, मसौढ़ी में दिनदहाड़े हुई थी वारदात - मसौढ़ी में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

मसौढ़ी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर (property dealer murder case) की हुई हत्या में फरार अभियुक्त गौरव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार
प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामले में फरार अभियुक्त गिरफ्तार

By

Published : Oct 21, 2022, 2:04 PM IST

पटनाः बीते दिनों मसौढ़ी में हुई प्रॉपर्टी डीलर (Property dealer murdered in Masaudhi) की दिनदहाड़े हत्याके बाद पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी और दबिश बनाई हुई है. इसी कड़ी में मसौढ़ी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. रणविजय कुमार उर्फ पप्पू हत्या कांड में नामजद अभियुक्त गौरभ कुमार (murder case accused arrested in masaudhi) पिता संजय शर्मा ग्राम दहिभट्टा को पुलिस ने धर दबोचा है.

ये भी पढ़ेंःमसौढ़ी हत्याकांड के पीड़ितों से मिले पप्पू यादव, सरकार को दी बदमाशों को गोली मारने की चुनौती

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाईः हत्या के बाद एएसपी मसौढ़ी वैभव शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया गया था. जिसका नेतृत्व मसौढ़ी थाना अध्यक्ष संजय कुमार स्वयं कर रहे थे. पूरे मामले में मसौढ़ी थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने ये पूरी कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. गिरफ्तार गौरभ कुमार से लगातार पूछताछ की जा रही है. जल्द ही अन्य अभियुक्त को भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.

"गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार अभियुक्त लगातार पूछताछ की जा रही है. जल्द ही अन्य अभियुक्त को भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. छापेमारी जारी है"- वैभव शर्मा, एएसपी मसौढ़ी

अन्य की तलाश जारीःआपको बता दें कि 16 अक्टूबर की सुबह में पप्पू कुमार नामक प्रॉपर्टी डीलर की अपराधियों ने दहीभक्ता गांव के नजदीक जमीन नापी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद से ही पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में पुलसि ने अभियुक्त गौरभ कुमार पिता संजय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है और उससे आगे की पूछताछ में जुटी है. अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details