पटना (मसौढ़ी):पुनपुन थाना के अलौदीनचक के पास एक प्रोपर्टी डीलर ने 40 वर्षीय अपने चालक को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया. घटना सोमवार रात की है.
रिवाल्वर से मारी गोली
जब अलौदीनचक के पास स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के बाहर आरोपी लगातार फायरिंग कर रहा था. यह देख उसकी कार का चालक सह परसा बाजार थाना के धमौल ग्रामवासी साजन कुमार ने इसका विरोध कर आरोपी को मना किया. इससे आक्रोशित होकर उसने अपने रिवाल्वर से उसे गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.