बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News : नशे की हालत में प्रोपर्टी डीलर गिरफ्तार, घर में अक्सर छलकाते थे जाम - पटना में प्रोपर्टी डीलर निकला शराब तस्कर

मामला बुद्धा थाना कॉलोनी क्षेत्र का है. जहां से प्रोपर्टी डीलर शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. शराब पार्टी करने की पुलिस को मिली थी शिकायत

प्रोपर्टी डीलर निकला शराब धंधेबाज
प्रोपर्टी डीलर निकला शराब धंधेबाज

By

Published : Jul 6, 2021, 12:46 AM IST

पटना : बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) है, लेकिन आए दिन शराब बेचने और पीने का मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना इलाके का है जहां एक प्रोपर्टी डीलर को शराब (Property Dealer Arrested) के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. वहीं घर से पटना पुलिसने शराब की कई खाली बोतलें बरामद की है.

ये भी पढ़ें : छोटा लालू का भरोसा, जल्द आएंगे हमारे नेता, बदलेंगे बिहार की तस्वीर

नशे की हालत में गिरफ्तारी
दरअसल, राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने प्रोपर्टी डीलर सह दवा व्यवसायी अनुप पारिक उर्फ अनुप कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही उनके घर में तलाशी के दौरान ब्रांडेड कंपनी की शराब की कई खाली बोतलें बरामद की गयी है. इनका घर बुद्धा कॉलोनी इलाके के महावीर लेन में स्थित है. जानकारी के मुताबिक बुद्धा कॉलनी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रोपर्टी डीलर अक्सर अपने घर में शराब की पार्टी करते हैं. सूचना पर जब उनके घर पर छापेमारी की तो वे उस समय नशे की हालत में मिले.

ये भी पढ़ें : पटना में गौरीचक थाने के मुंशी गट-गट पी रहे थे शराब, वीडियो वायरल होने पर FIR

मेडिकल जांच के बाद भेजा गया जेल
बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने उनके घर के एक-एक कोने की तलाशी ली तो कई ब्रांडेड कंपनी की शराब की खाली बोतलें बरामद की गयी. डीलर को पकड़ कर थाने पर लाया गया और फिर मेडिकल जांच करायी गयी तो शराब पीने की पुष्टि हो गई. जिसके बाद इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष कैसर आलम ने बताया ये अपने घर में हमेशा पार्टी करते थे. इस बात की जानकारी मिलने पर ही छापेमारी की गयी और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें :Good News: शिक्षक नियोजन के पहले दिन 258 लोगों की नौकरी पक्की, फर्जी अभ्यर्थी पहुंचे जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details