पटना : बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) है, लेकिन आए दिन शराब बेचने और पीने का मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना इलाके का है जहां एक प्रोपर्टी डीलर को शराब (Property Dealer Arrested) के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. वहीं घर से पटना पुलिसने शराब की कई खाली बोतलें बरामद की है.
ये भी पढ़ें : छोटा लालू का भरोसा, जल्द आएंगे हमारे नेता, बदलेंगे बिहार की तस्वीर
नशे की हालत में गिरफ्तारी
दरअसल, राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने प्रोपर्टी डीलर सह दवा व्यवसायी अनुप पारिक उर्फ अनुप कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही उनके घर में तलाशी के दौरान ब्रांडेड कंपनी की शराब की कई खाली बोतलें बरामद की गयी है. इनका घर बुद्धा कॉलोनी इलाके के महावीर लेन में स्थित है. जानकारी के मुताबिक बुद्धा कॉलनी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रोपर्टी डीलर अक्सर अपने घर में शराब की पार्टी करते हैं. सूचना पर जब उनके घर पर छापेमारी की तो वे उस समय नशे की हालत में मिले.