पटना:बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 2 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन (Promotion to 2 IPS Officers) दिया गया है. 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी सुनील कुमार (Promotion to IPS Sunil Kumar) को दिनांक 13 सितंबर 2020 के प्रभाव से भारतीय पुलिस सेवा की अवर कोटि वेतनमान में प्रगति प्रदान की गई है. हालांकि प्रोन्नति के फलस्वरूप सुनील कुमार की वर्तमान पदस्थापना प्रभावित नहीं होगी. प्रमोशन मिलने के बाद अभी इन आईपीएस अधिकारियों को नई पोस्टिंग नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें: बिहार में अब होगा बालू घाटों का टेंडर, नीतीश कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर
वहीं, 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी स्वर्ण प्रभात को भी प्रमोशन (Promotion to IPS Swarna Prabhat) दिया गया है. इनके भी वेतनमान में वृद्धि की गई है. जिसकी अधिसूचना बिहार सरकार के गृह विभाग के द्वारा दी गई है. सोमवार को बिहार के सीनियर आईपीएस अधिकारी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विनय कुमार को डीजी में प्रमोशन दिया गया है, हालांकि उन्हें पोस्टिंग नहीं मिली है.