बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवल किशोर यादव और दिलीप जायसवाल को विधान परिषद में मिला प्रमोशन

विधान परिषद में मुख्यमंत्री ने सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक के रूप में संजय गांधी और सत्तारूढ़ दल के उपनेता के रूप में नवल किशोर यादव और देवेश चंद्र ठाकुर को नामित किया है. इसकी घोषणा सभापति अवधेश नारायण सिंह ने आज विधान परिषद में की.

पटना
पटना

By

Published : Mar 18, 2021, 4:36 PM IST

Updated : Mar 18, 2021, 10:59 PM IST

पटना: विधान परिषद में 12 नए सदस्यों के आने के साथ ही मुख्यमंत्री ने सदन में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक के रूप में संजय गांधी और सत्तारूढ़ दल के उपनेता के रूप में नवल किशोर यादव और देवेश चंद्र ठाकुर को नामित किया है. इसकी घोषणा सभापति अवधेश नारायण सिंह ने आज विधान परिषद में की. वहीं, रजनीश कुमार की जगह अब डॉ. दिलीप जायसवाल को सत्तारूढ़ दल का उप मुख्य सचेतक बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए क्या कर रही सरकार? सदन में नहीं मिला संतोषजनक जवाब

नवल किशोर यादव ने जताया आभार
नवल किशोर यादव इस मौके पर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिसने मुझे इस लायक समझा. नवल किशोर यादव को विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल का नेता बनाया गया है. उनके साथ ही देवेश चंद्र ठाकुर को भी उपनेता बनाया गया है. इन दोनों को अब मंत्री का दर्जा मिलेगा.

नवल किशोर यादव को विधान परिषद में मिला प्रमोशन

सत्तारूढ़ दल का मुख्य सचेतक बने संजय गांधी
सभापति ने इस बात की घोषणा की जिसके बाद नवल किशोर यादव मंत्रियों के बैठने वाली जगह पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के बगल में आकर बैठे. उनके अलावा संजय कुमार सिंह उर्फ संजय गांधी को विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल का मुख्य सचेतक बनाया गया है. वहीं, दिलीप कुमार जयसवाल को रजनीश कुमार की जगह सत्तारूढ़ दल का उप मुख्य सचेतक बनाया गया है. दिलीप कुमार जायसवाल को राज्यमंत्री का दर्जा मिलेगा.

Last Updated : Mar 18, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details