पटना:होली पर्व के मौके पर राज्य के प्रमुख नेताओं ने अपने प्रशंसकों और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बिहार और देशवासियों कोहोली की शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण होली खेलने में भारतीयों की भावना में कोई कमी नहीं आई है. भारतीय हर साल की तरह इस साल भी उसी उत्साह के साथ होली मनाने के लिए तैयार हैं. इस दौरान राज्य के प्रमुख नेताओं ने रंगों के त्योहार पर देशवासियों को बधाई देना शुरू कर दिया है. साथ ही कईयों ने देशवासियों से सुरक्षित होली खेलने की अपील की है.
होली पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रदेशवासियों को बधाई दी है.
गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर होली की शुभकामना देते हुए कहा 'सभी देशभक्तों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं'