बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: होली के मौके पर प्रदेशवासियों को सियासी शुभकामनाएं - उपेंद्र कुशवाहा

भारतीय हर साल की तरह इस साल भी उसी उत्साह के साथ होली मनाने के लिए तैयार हैं. इसी क्रम में राज्य के प्रमुख नेताओं ने रंगों के त्योहार पर देशवासियों को बधाई देना शुरू कर दिया है. साथ ही कईयों ने देशवासियों से सुरक्षित होली खेलने का आग्रह किया है.

पटना
पटना

By

Published : Mar 10, 2020, 11:33 AM IST

Updated : Mar 10, 2020, 3:29 PM IST

पटना:होली पर्व के मौके पर राज्य के प्रमुख नेताओं ने अपने प्रशंसकों और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बिहार और देशवासियों कोहोली की शुभकामनाएं दी हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण होली खेलने में भारतीयों की भावना में कोई कमी नहीं आई है. भारतीय हर साल की तरह इस साल भी उसी उत्साह के साथ होली मनाने के लिए तैयार हैं. इस दौरान राज्य के प्रमुख नेताओं ने रंगों के त्योहार पर देशवासियों को बधाई देना शुरू कर दिया है. साथ ही कईयों ने देशवासियों से सुरक्षित होली खेलने की अपील की है.

होली पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी प्रदेशवासियों को बधाई दी है.

गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर होली की शुभकामना देते हुए कहा 'सभी देशभक्तों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं'

तेज प्रताप यादव ने भी बिहारवासियों को होली उत्सव के मौके पर शुभकामनाएं दी.

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी देशवासियों की होली पर्व की बधाई दी.

स्वास्थ्य राज्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी प्रदेशवासियों को होली की ढ़ेरों शुभकामनाएं दी.

Last Updated : Mar 10, 2020, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details