पटना:मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार (Prohibition Minister Sunil Kumar) ने फिर दोहराया है कि बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) को सख्ती से लागू कराने के लिए सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि ड्रोन के इस्तेमाल से काफी संख्या में भट्ठियों को ध्वस्त करने में मदद मिली है. कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हुई हैं. मंत्री ने कहा कि हेलीकॉप्टर की मदद से दूर-दराज तक इलाकों में निगरानी की जा सकेगी.
ये भी पढ़ें: शराबबंदी पर बोले नीतीश कुमार- 'जब तक मैं हूं, गड़बड़ी करने वालों को छोड़ूंगा नहीं'
लोगों का सहयोग जरूरी: मंत्री ने कहा कि दूसरे राज्यों में भी छापेमारी तेज की गई है. यह एक सतत प्रक्रिया है और हम लोगों की तरफ से पूरी कोशिश हो रही है लेकिन लोगों को भी समझना होगा कि जब पूर्ण शराबबंदी लागू है तो इसका पालन करें. उन्होंने कहा कि स्कैनर को लेकर भी हम लोग गंभीर हैं, क्योंकि बड़ा स्कैनर है. एयरपोर्ट पर जो स्कैनर लगता है, उससे भी अलग ढंग का होता है.