पटना:बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन (Bihar Skill Development Mission) के तहत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम (Skilled Youth Program) के छठे वर्षगांठ के मौके पर इस साल प्रशिक्षुओं की संख्या को दोगुना करने का संकल्प लिया जाएगा. इस मिशन के छठे वर्षगांठ के मौके पर 16 दिसंबर को पटना के ज्ञान भवन में भव्य कार्यक्रम (sixth anniversary of Kushal Yuva Program in patna) आयोजित किया जाएगा. जिसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई मंत्रियों को निमंत्रण भेजा गया है. कार्यक्रम को लेकर के कुशल युवा प्रोग्राम सेंटर ऑनर्स एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को पटना में प्रेस वार्ता की गई और कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें-नालंदा: 'आर्थिक हल युवाओं के बल' पर सेमिनार, छात्रों को दिया गया प्रशिक्षण
युवाओं को दिया जा रहा है तकनीकी कौशल का प्रशिक्षण:कुशल युवा प्रोग्राम सेंटर ओनर्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रदेश के युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जोड़े जाने के लिए श्रम संसाधन विभाग बिहार के तहत संचालित बिहार कौशल विकास मिशन निरंतर क्रियाशील है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी के समय विभिन्न ब्लॉक में कुल 1792 कुशल युवा केंद्र संचालित हो रहे हैं. जहां युवाओं को तकनीकी कौशल से प्रशिक्षित किया जा रहा है. अब तक 12 लाख युवाओं को तकनीकी कौशल से प्रशिक्षित किया जा चुका है और 6 लाख युवाओं को प्रशिक्षण देने का कार्य चल रहा है. जो विभिन्न कौशल प्रशिक्षण केंद्र में रजिस्टर्ड है.