बिहार

bihar

बिहार रेजिमेंट सेंटर में कार्यक्रमों पर लगाई गई रोक, सेना और परिजनों से मास्क लगाने की अपील

By

Published : Apr 7, 2021, 11:59 AM IST

कोरोना के सिर उठाने से सेना ने कार्यक्रम पर रोक लगा दी है. साथ ही कैंटीन भी जल्द बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है.

कार्यक्रम पर रोक
कार्यक्रम पर रोक

पटना: दानापुर राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेजिमेंट सेंटर में कार्यक्रमों पर पांबदी लगा दी गई है. सेना इलाकों में बिना मास्कके आने-जाने पर पूरी तरह से पांबदी लगा दी गई है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने का सख्त निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:Covid-19: दूसरी लहर में अब तक 100 से ज्यादा छात्र पॉजिटिव मिले

कैंटीन किया जा सकता है बंद
झारखंड और बिहार सब एरिया मुख्यालय के सैन्य अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के देखते हुए कैंटीन भी जल्द बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है. कैंटीन में विभिन्न जिले से पूर्व सैनिक और उनके परिजन सामान लेने आते है. जिससे कोरोना संक्रमण का प्रकोप फैलने की संभावना बनी रही रहती है.

ये भी पढ़ें:बिहार में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, पटना एम्स में 1 की मौत, 18 नए लोगों में वायरस की पुष्टि

मास्क पहनने की अपील
पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों से अपील किया गया है कि मास्क पहनकर आये साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें. बता दें कि सैनिक अस्पताल में सैन्य अधिकारियों और सैनिकों को कोरोना जांच के साथ-साथ कोरोना टीकाकरण भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details