पटनाःयोग करने से शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है ऐसे में कैंसर के मरीज यह भी योग करे तो बहुत जल्दी वह ठीक हो सकते हैं. ये कहना है कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बी पी सिंह का. मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (World Yoga Day 2022) की संध्या पर पटना के सवेरा कैंसर अस्पताल (program organized in Savera Cancer Hospital) के प्रांगण में योग संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर और विधानसभा सदस्य युसूफ कैसर भी मौजूद रहे. सभी ने अस्पताल परिसर में लोगों को योग करने और इसे अपनी जीवनशैली में अपनाने का संदेश दिया.
ये भी पढ़ेंःबिहार के सोनू ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 3 घंटे 3 मिनट 33 सेकंड तक किया योगासन
इस मौके परसांसद महबूब अली कैसर (MP Mehboob Ali Kaiser) ने कहा कि योग ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की पहचान बनाई है. इसके लिए पूरा श्रेय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, जिन्होंने अपने कार्यकाल के पहले वर्ष में ही योग के महत्व को पूरे दुनिया को बताया और दुनिया ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए 21 जून के प्रस्ताव को माना. उन्होंने कहा कि योग को अपने जीवन शैली में सभी को अपनाना चाहिए और योग कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज में भी बेहद कारगर है.
"बीते 7-8 वर्ष पहले उनके स्पाइन में प्रॉब्लम हो गया था. डॉक्टर के चक्कर लगाते रहते थे. पेन किलर से 2 दिन आराम मिल जाता लेकिन फिर तीसरे दिन दर्द बढ़ जाता. इसके बाद दिल्ली में मैं मुंगेर के योग विश्वविद्यालय के एक योग प्रशिक्षक से मिला. उन्होंने हमसे कुछ योगासन करवाए जिसके बाद चंद दिनों में इसका फायदा देखने को मिलने लगा. 10-15 दिन के बाद मेरा दर्द पूरी तरह से गायब हो गया. अब योग को हमने अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया है, रोजाना योग करते हैूं और पूरी तरह से स्वस्थ हूं"-महबूब अली कैसर, सांसद, आरएलजेपी
"कैंसर के इलाज में की जाने वाली कीमोथेरेपी और रेडियोथैरेपी के साइड इफेक्ट इलाज को मुश्किल बना देते हैं. इससे इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, लेकिन मरीज अगर निरंतर योग करते हैं और प्राणायाम करते हैं, तो उनके शरीर का इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है और पूरी तरह जल्दी स्वस्थ होने के चांसेस भी बढ़ जाते हैं. योग को एक काम के बोझ की तरह नहीं लें बल्कि योग जीवन जीने की एक कला है इस बात को समझें और योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करें इससे आप निश्चित रूप से तंदुरुस्ती और ताजगी की अनुभूति करेंगे. लंग्स कैंसर की बीमारी में प्राणायाम बहुत कारगर होता है और यह लंग्स फेल्योर के चांसेस को बहुत हद तक कम कर देता है. लंग्स की क्षमता बढ़ती है"- डॉक्टर बी पी सिंह, कैंसर रोग विशेषज्ञ