पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Birthday) आज अपना 71वां जन्मदिन मनाएंगें. प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को लेकर देशभर में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, बीजेपी नेता और कार्यकर्ता समेत अन्य लोग जन्मदिन मनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. पटना में भाजपा दफ्तर (BJP Office) की बात करें तो आज इसे दुल्हन की तरह सजाया गया है. साथ ही यहां कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
इसे भी पढ़ें:लोक गायिका मनीषा ने गीत के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
मोदी के जन्मदिन के मौके पर बिहार में मेगा वैक्सीनेशन कैंप (Mega Vaccination Camp) का आयोजन किया गया है. राजधानी पटना समेत बिहार के तमाम जिलों में कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जीवन की उपलब्धियों को लेकर प्रदर्शनी लगाई जा रही है. पार्टी दफ्तर में 'नमो चाय' की स्टॉल भी लगाई जा रही है. वहीं, पीएम मोदी की आकर्षक मूर्ति भी बनायी जा रही है.
ये भी पढ़ें:महीने के अंत तक साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा लोग होंगे वैक्सीनेट: मंगल पांडे
भाजपा के प्रदेश कार्यालय में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके व्यक्तित्व पर प्रदर्शनी लगाई गई है. इसका उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और भिखूभाई दलसानिया करेंगे. इसके साथ ही पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव 'नमो टी स्टॉल' का उद्घाटन करेंगे.
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन सुबह लगभग 10:00 बजे हाई कोर्ट मजार पर चादरपोशी कर प्रधानमंत्री के लिए दुआ करेंगे. इसके साथ ही पूरे बिहार में मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया है. जिसके अंतर्गत 30 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित है. आज सुबह 7:00 बजे से ही पर्यटन विभाग के माध्यम से 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है.
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश साहनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर 71000 मछलियां गंगा नदी में छोड़ेंगे. वहीं, दरभंगा हाउस स्थित कालीघाट पटना में 71 किलो दूध से उनके पोस्टर को नहलाया जाएगा. इसके साथ ही साथ देर शाम राजधानी पटना के मंदिरों में दीप प्रज्वलित कर प्रधानमंत्री की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की जाएगी.
'हमलोग आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज दफ्तरों में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. विश्वकर्मा पूजा के दिन नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के विश्वकर्मा हैं.' -प्रेम रंजन पटेल, भाजपा प्रवक्ता