पटनाः आजअंतरराष्ट्रीय योग दिवस2022 है. इस अवसर पर बिहार विधान परिषद में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Speaker Vijay Kumar Sinha) की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन (Program organized in Bihar Assembly) किया गया. इस मौके पर कई विधायक और पूर्व विधायक भी मौजूद हैं. योग दिवस पर सभी विधायक, पूर्व विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को सभी बुलाया गया था लेकिन एनडीए गठबंधन के जदयू विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री इस आयोजन से दूर रहे.
ये भी पढ़ें -World Yoga Day 2022: पटना साहिब में 45 मिनट में 1500 प्रतिभागी करेंगे 25 आसन और प्राणायाम
क्या बोले बीजेपी के नेताःइस मौके पर मौजूद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि योग एक ऐसी विधा है, जिसको करके विभिन्न बीमारियों को अपने शरीर से दूर भगा सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज योगा में विधानसभा के विधायक और पूर्व विधायक ने भाग लिया है. वहीं, योगाभ्यास में आये बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि योग रोग को भगाता है. लोग इसे अवश्य करें साथ ही विधानसभा परिसर में योग के आयोजन में जो लोग नहीं आये उनपर भी उन्होंने तंज कसा. सरावगी ने कहा कि लोगों को छुपकर योग नहीं करना चाहिए. सामने आकर योग करें, जिससे लोगो में अच्छा मैसेज जाएगा. कुछ लोग योग को नरेंद्र मोदी से जोड़कर देखते हैं, जो उचित नहीं है.