पटना:संघर्ष और दलित अन्याय, अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष का दूसरा नाम है फूलन देवी (Phoolan Devi). जो दलित समाज और अति पिछड़ों को अधिकार दिलाने को लेकर आज इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी हैं. ऐसे में अब फूलन देवी जन-जागरण सेना (Phoolan Devi Jan Jagran Sena) बनाकर देश भर में शोषित लोगों को न्याय दिलाने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:फूलन देवी के सहारे UP को साधेंगे मुकेश सहनी, शहादत दिवस पर लगाएंगे प्रतिमा
पूर्व सांसद फूलन देवी के नाम पर फूलन देवी जन-जागरण सेना बनाकर उनके बेटे पप्पू निषाद अन्याय और अत्याचार के खिलाफ दलित समाज, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय को हक दिलाने को लेकर भारत के सभी प्रदेशों में संगठन तैयार कर रहे हैं.
इसी कड़ी में फूलन देवी जन-जागरण अभियान के तहत पटना के मसौढ़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां पर बिहार, झारखंड, यूपी एवं बंगाल से सैकड़ों लोग शामिल हुए. उन्होंने फूलन देवी के पद चिन्हों पर चलकर समाज में हो रहे अत्याचार और अन्याय के खिलाफ संघर्ष कर शहीदों को न्याय दिलाने के लिए एकजुट होकर शक्ति का प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू निषाद और बिहार प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र साहनी ने किया. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन उदय कुमार ने किया. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता बबन केवट ने की. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रामकृपाल निषाद, प्रमोद निषाद, पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष चंदन सहनी, पश्चिम बंगाल के प्रदेश प्रभारी बेचन सहनी, पटना जिला बोधन निषाद, बिहार प्रदेश महासचिव मुसाफिर कुशवाहा, जिला प्रभारी रामप्रवेश निषाद, बिहार युवा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
जन जागरण के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू निषाद ने बताया है कि फूलन देवी ने नारी शक्ति के आत्मसम्मान से जीने का जो बिगुल फूंका था, उसकी ध्वनि आज भी जीवित है. उन्होंने कहा कि फूलन देवी ने जो विश्व को संदेश दिया था वह आज इतिहास के पन्नों में दर्ज है. नारी शक्ति अब अबला नहीं, मातृ शक्ति के रूप में उभर कर सामने आई है.
ये भी पढ़ें:जानिए क्यों..? कभी कुख्यात डाकू रही फूलन देवी की प्रतिमा बना रहे हैं बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी
पप्पू निषाद ने कहा कि अत्याचारियों ने फूलन देवी की हत्या कर नारी शक्ति की आवाज को दबाने का जो प्रयास किया है. वह कभी सफल नहीं हो सकता है. फूलन देवी की जन-जागरण सेना भारत के कई प्रांतों में परचम लहरा चुकी है. इसमें संपूर्ण सर्व धर्म सर्व समाज के लोग एक दूसरे को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं.