बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना IIT कैंपस में हुआ गणित को आसान बनाने का कार्यक्रम, सभी जिलों के छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

पटना के बिहटा स्थित आईआईटी कैंपस में इंस्ट्रक्शनल स्कूल फॉर मैथमेटिकल फाउंडेशन की ओर से गणित विषय को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें बिहार के सभी जिलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गणित को आधुनिक तरीके से सीखाने को लेकर था.

आईआईटी पटना कैंपस
आईआईटी पटना कैंपस

By

Published : Oct 8, 2022, 9:07 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा के अमहरा स्थित आईआईटी पटना परिसर (IIT Patna Campus) में सरकार के सहयोग से कक्षा 6 से कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए इंस्ट्रक्शनल स्कूल फॉर मैथमेटिकल फाउंडेशन (Instructional School for Mathematical Foundation) की ओर से गणित को आसानी से सीखने को लेकर एक कार्यक्रम का आगाज किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईटी पटना के निर्देशक प्रो टीएन सिंह, बिहार शिक्षा विभाग के हायर एजुकेशन के निर्देशक डॉ रेखा कुमारी, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो.के सी सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस कार्यक्रम में आईआईटी कानपुर के सेवानिवृत्त प्रोफेसर एचसी वर्मा (professor HC Verma) भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े थे.

ये भी पढ़ें-IIT पटना कैंपस पहुंचे बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री, नई तकनीक को लेकर दिए निर्देश

38 जिले से छात्र-छात्राएं हुई शामिल:इंस्ट्रक्शनल स्कूल फॉर मैथमेटिकल फाउंडेशन की ओर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के 38 जिले से छात्र-छात्राएं शामिल हुए. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गणित को आधुनिक तरीके से सीखाने को लेकर था. कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा. जिसमें पहले चरण का कार्यक्रम 8 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक होगा. जिसमे 9 वी से 12 वीं के छात्र छात्राएं शामिल होगें. जबकि दूसरे चरण में छठी से आठवीं क्लास के छात्र छात्राएं शामिल होंगे.



बेहतर शिक्षा के लिए लगातार हो रहे हैं प्रयास :कार्यक्रम के शुभारंभ होने के बाद बिहार सरकार के हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के (Higher Education Department Government of Bihar) निर्देशक डॉ रेखा कुमारी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के द्वारा लगातार शिक्षा को लेकर काफी कार्य किए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओ को गणित को बेहतर ढ़ंग से समझने का मौका मिलेगा.

"आईआईटी पटना के निदेशक ने इसमें काफी सहयोग किया है और पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों से छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं. जो 15 दिनों तक गणित के बारे में आधुनिक तरीके जान सकेंगे. खास तौर पर इस कार्यक्रम में ग्रामीण इलाकों के बच्चे शामिल हुए हैं. जो काफी बेहतर तरीके से उन्हें सीखने का मौका मिलेगा".-डॉ. रेखा कुमारी, निदेशक, हायर एजुकेशन विभाग, बिहार सरकार

"बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के सहयोग से आईआईटी पटना में गणित को और बेहतर से जानने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें स्कूल के बच्चे शामिल हुए हैं. खासतौर पर ग्रामीण इलाकों के बच्चे इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. बिहार गणितज्ञों का धरती है. यहां से काफी लोगों ने सीखने का काम किया है. आर्यभट्ट की धरती भी बिहार मानी जाती है. जो गणित के जनक हैं".-प्रो. टीएन सिंह, निदेशक पटना आईआईटी

ये भी पढ़ें-IIT पटना में कार्यशाला आयोजित, केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने रिसर्च एंड डेवलपमेंट में सहायता का दिया आश्वासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details