बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP कार्यालय में रविदास जयंती का आयोजन, नेता बोले- NDA सरकार को है दलितों की चिंता - संत शिरोमणि रविदास की जयंती

कार्यक्रम के दौरान सुशील मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार दलितों की चिंता करती है. दलितों के लिए सरकार ने कई योजनाएं बनाई है, विकास मित्र की भी नियुक्ति की गई है.

birth anniversary of Sant Shiromani Ravida
संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर बीजेपी कार्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम

By

Published : Feb 8, 2020, 5:47 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 5:55 PM IST

पटना: संत शिरोमणि रविदास की 643वीं जयंती पर बीजेपी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार बीजेपी के तमाम कद्दावर नेता शामिल हुए. सभी नेताओं ने संत शिरोमणि को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान नेताओं ने दलितों से कहा कि वह नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर विपक्ष के बहकावे में ना आए.

बता दें संत शिरोमणि रविदास पहले संत थे, जिनके नाम पर देश में हजारों मंदिर हैं.

'सरकार ने बनाई कई योजनाएं'
कार्यक्रम के दौरान सुशील मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार दलितों की चिंता करती है. दलितों के लिए सरकार ने कई योजनाएं बनाई है. विकास मित्र की नियुक्ति की गई. इसके अलावा रविदास समाज से महिलाओं को ममता के पद पर नियुक्त किया गया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम को और मजबूत किया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: दरभंगा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे कई देशों के कलाकार, कहा- शॉर्ट फिल्मों का है जमाना

कई मंत्री रहे मौजूद
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि पाकिस्तान में बंटवारे के वक्त कुछ दलित समुदाय के लोग रह गए थे. लेकिन उन्हें वापस नहीं आने दिया जा रहा था. ऐसा इसलिए था कि अगर ये लोग चले जाएंगे, तो साफ सफाई कौन करेगा. नंदकिशोर यादव ने कहा कि कश्मीर में भी दलितों की स्थिति बदतर थी. लेकिन 370 हटाए जाने के बाद से वहां भी तस्वीर बदल गई. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, कृषि मंत्री प्रेम कुमार के अलावा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 8, 2020, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details