बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Diwas 2023: गांधी मैदान में 'बदनाम होगी मुन्नी'.. बॉलीवुड सिंगर ऐश्वर्य निगम व दीपाली सहाय मचाएंगे धमाल - बॉलीवुड सिंगर ऐश्वर्य निगम

बिहार के पटना में शुक्रवार की शाम मुन्नी बदनाम होगी और भोजपुरी का सुमार भी चढेगा. गांधी मैदान में बिहार दिवस के अवसर पर बॉलीवुड सिंगर ऐश्वर्य निगम और भोजपुरी सिंगर दीपाली सहाय दोनों एक साथ धूम मचाएगी. शुक्रवार की शाम बिहार दिसव कार्यक्रम संपन्न होगा. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 24, 2023, 6:00 PM IST

Updated : Mar 24, 2023, 6:24 PM IST

बॉलीविड सिंगर ऐश्वर्य निगम व दीपाली सहाय

पटनाःबिहार दिवस पर गांधी मैदान शुक्रवार को कार्यक्रम का संपन्न होगा. इस मौके पर मुन्नी बदनाम हुई फेम सिंगर ऐश्वर्य निगम और दीपाली सहाय (Singer Aishwarya Nigam and Deepali Sahay) का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. दोनों बिहारी सिंगर आज पटना में धमाल मचाएंगे. बिहार के दोनों गायक पति-पत्नी भी हैं. दीपाली सहाय बिहार के पटना और ऐश्वर्य निगम मुजफ्फरपुर के हैं. दोनों कलाकार बिहार से निकल कर बॉलीवुड में पहचान बनाई. मुन्नी बदनाम हुई गाना गाकर ऐश्वर्य निगम ने काफी सोहरत बटोरी. गांधी मैदान में शुक्रवार की शाम दोनों का कार्यक्रम होने वाला है.

यह भी पढ़ेंःBihar Diwas 2023: बेगूसराय में सूफी गायक सलमान अली ने मचाया धूम, देखें VIDEO

मुजफ्फरपुर के हैं ऐश्वर्य निगमःबॉलीवुड सिंगर ऐश्वर्य निगम बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. मुजफ्फरपुर से मुंबई तक का सफर बेहद शानदार रहा है. ऐश्वर्य ने कहा कि बिहार सरकार और शिक्षा विभाग को इसके लिए धन्यवाद देंगे कि उन्हें गांधी मैदान में परफॉर्म करने के लिए आमंत्रित किया गया. मुन्नी बदनाम गाने को वह गांधी मैदान मंच पर तो सुनाएंगे इसके अलावा कई गाने भी सुनाएंगे. उन्होंने 'केसरिया तेरा इश्क है पिया' गाने के बोल गुनगुनाए.

"बिहार दिवस की सभी को बधाई है. बिहार के लोगों से अपील है कि बिहार से बाहर जहां भी जाएं, जब भी उन्हें कोई दूसरा बिहारी मिले तो अपने स्थानीय भाषा में बात करें. कोई पंजाबी मुंबई में भी आपस में जब भी मिलता है तो 'पाजी' से बात शुरू होती है, हम भी अपने भोजपुरी और मैथिली जैसी समृद्ध भाषा का प्रचार प्रसार कर सकते हैं."-ऐश्वर्य निगम, बॉलीवुड सिंगर

पटना से इंडियन आईडल तक पहुंचीः भोजपुरी सिंगर दीपाली सहाय इंडियन आईडल 2007 संस्करण से म्यूजिक फील्ड में कदम रखा. आगे चलकर बिहार के लोकगीत पर काम की. दीपाली ने कहा कि भोजपुरी में इन दिनों जो गाने आ रहे हैं, वह परिवार के साथ लोग जल्दी सुनना नहीं चाहते. भोजपुरी बहुत ही समृद्ध भाषा है, इसमें कंटेंट बहुत अधिक है. यह बहुत ही मीठी भाषा है. ऐसे में वह अपने लोकगीत के माध्यम से भोजपुरी का बखान करती हैं. इसके समृद्ध गीतों को रिवाइव करने की कोशिश करती हैं.

"काफी गर्व महसूस हो रहा है कि पटना के गांधी मैदान में परफॉर्म करने का मौका मिल रहा है. सभी को बिहार दिवस की बधाई है. गर्व से कहिए हम बिहारी हैं. हमारे पास दुनिया को देने और बताने के लिए बहुत कुछ है. एक समृद्ध इतिहास है बिहार का. इसलिए देश दुनिया में जहां भी जाएं, बिहारी अस्मिता, बिहारी पहचान और अपने माटी के सुगंध को बिखेरते रहें."-दीपाली सहाय, सिंगर

Last Updated : Mar 24, 2023, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details