पटनाःतारापुर और कुशेश्वरस्थान में मिली जीत से जदयू नेताओं और कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है. जदयू कार्यालय (JDU Office) में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जहां सीएम नीतीश कुमार पहुंच चुक हैं. इस मौके पर वहां मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सीएम को 51 किलो की फूल की माला पहना कर उनका स्वागत किया.
ये भी पढ़ें:कुशेश्वरस्थान सीट पर JDU का कब्जा बरकरार, तारापुर में RJD दे रही कांटे की टक्कर
जदयू कार्यालय के बाहर काफी जश्न का माहौल दिख रहा है. पार्टी कार्यालय के बाहर लगातार ढोल बाजे बज रहे हैं. यहां मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. जैसे ही सीएम नीतीश पार्टी ऑफिस पहुंचे वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूलों से स्वागत किया. सीएम ने कार्यालय पहुंच कर सभी का धन्यवाद दिया. उसके बाद वो मंत्रियों और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं. पार्टी की जीत पर उन्होंने खुशी का इजहार किया है.