पटना:आज 4 अप्रैल 2023 को महावीर जयंतीमनाई जा रही है. इस शुभ अवसर पर पटना के केंद्रीय कारा बेउर जेल में बंदियों का मानसिक तनाव दूर करने के लिए अनोखा प्रयास किया गया. केंद्रीय कारा अधीक्षक के द्वारा मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सभी कैदियों ने हिस्सा लिया.
Mahavir Jayanti: महावीर जयंती के मौके पर बेऊर जेल में कार्यक्रम, कैदियों को किया गया मोटिवेट - महावीर जयंती
महावीर जयंती के मौके पर बेऊर जेल में मोटिवेशनल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बंदियों को तनाव से मुक्ति पाने के उपायों के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा पाने के मार्ग भी बताए गए.
महावीर जयंती के मौके पर बेऊर जेल में कार्यक्रम: बता दें कि कई मामले में जेल में लोग बंद रहते हैं और तरह-तरह की मानसिक प्रताड़ना भी उन्हें झेलनी पड़ती है. कई बंदी ऐसे भी होते हैं जो काफी तनाव में भी रहते हैं. उसी कड़ी में आज महावीर जयंती के मौके पर केंद्रीय कारा बेउर के कारा अधीक्षक के द्वारा जेल के अंदर सभी बंदियों के मानसिक तनाव को दूर करने और उनके अंदर सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मोटिवेशनल प्रवक्ता द्वारा कैदियों को मोटिवेशन किया गया.
मोटिवेशनल कार्यक्रम से कैदियों ने उठाया लाभ: वही कैदियों को प्रेरणात्मक संदेश दिए गए. उन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से आसन, प्राणायाम, सुदर्शन क्रिया आदि से दैनिक जीवन में होने वाले लाभों की जानकारी भी बंदियों को दी. महावीर जयंती के शुभ अवसर पर कारा अधीक्षक के द्वारा भी बंदियों को सत्कर्म पर चल कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही बांका जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय के द्वारा भी बंदियों का उत्साहवर्धन किया गया. इस तरह के कार्यक्रम से जेल में बंदी काफी उत्साहित दिखे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मोटिवेशनल कार्यक्रम से काफी अच्छा महसूस हो रहा है. तनाव दूर हो रहा है और मन में एक अजीब सी शांति का अनुभव हो रहा है.