पटना: बिहार में भी तेलंगाना दिवस मनाया गया. राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन बिहार के दरबार हॉल में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत आयोजित तेलंगाना के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत की. इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी एकता ही भारत की श्रेष्ठता का परिचायक है. भारतीय संस्कृति की अलग-अलग छटाएं हैं. किन्तु यह एक है. उन्होंने तेलंगाना को समृद्ध संस्कृति वाला राज्य बताया.
ये भी पढ़ें:झारखंड राजभवन में मनाया गया तेलंगाना राज्य स्थापना दिवस, राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं
देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने पर दिया बल: राज्यपाल ने कहा कि हमारे देशवासियों के बीच एकता और आपसी प्रेम की भावना विभिन्न राज्यों के स्थापना दिवस के समय से नहीं बल्कि हजारों वर्षों से है. हमें एकत्व की इस भावना को बनाये रखना है. उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की दृढ़ता और संकल्प की वजह से ही भारत अखंड बना और हमें इसकी एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखना है. राज्यपाल ने इस अवसर पर सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया. इसके अलावा भारत कि अनेकता में एकता वाली संस्कृति पर भी चर्चा की.
"हमारी एकता ही भारत की श्रेष्ठता का परिचायक है. भारतीय संस्कृति की अलग-अलग छटाएं हैं. किन्तु यह एक है. उन्होंने तेलंगाना को समृद्ध संस्कृति वाला राज्य बताया. हमारे देशवासियों के बीच एकता और आपसी प्रेम की भावना विभिन्न राज्यों के स्थापना दिवस के समय से नहीं बल्कि हजारों वर्षों से है. हमें एकत्व की इस भावना को बनाये रखना है"-राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल
तेलंगानावासियों को दी राज्यपाल ने शुभकामनाएं: सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉ बी राजेंद्र ने राज्यपाल को पुष्प गुच्छ भेंट कर समस्त तेलंगानावासियों की ओर से उनका अभिनंदन किया. इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू, बिहार में पदस्थापित तेलंगाना के पदाधिकारीगण और उनके परिजन तथा राज्यपाल सचिवालय के पदाधिकारीगण एवं कर्मीगण उपस्थित थे. राज्यपाल यहां रहने वाले सभी तेलंगानावासियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही वहां के पदाधिकारियों के साथ उनके परिवार वालों से भी बातचीत की.