पटनाःमानहानि के एक मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नाम प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया है. इस मामले में उन्हें 2 दिसंबर 2019 को एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी देनी होगी. यह वारंट पटना के एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश राजीव नयन ने जारी किया है.
2017 में दायर हुआ था मुकदमा
दरअसल, रिटायर्ड अधिकारी उदयकांत मिश्रा ने लालू प्रसाद पर मानहानि का मुकदमा वर्ष 2017 में ही दायर किया था. राजद सुप्रीम के खिलाफ मानहानि का ये आपराधिक मुकदमा एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है. जिसमें पेशी के लिए विशेष कोर्ट ने प्रोडक्शन वारंट जारी कर रांची के बिरसा मुंडा जेल भेजा है. 2 दिसंबर को लालू प्रसाद यादव को पटना के विशेष कोर्ट में पेश होना होगा.
रिटायर्ड अधिकारी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने भागलपुर की एक सार्वजिनक सभा में रिटायर्ड अधिकारी उदयकांत मिश्रा और उनके परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. वादी ने यह मामला सृजन घोटाला में उन्हें बदनाम करने के आरोप में दर्ज कराया था. जिसमें कोर्ट ने संज्ञान लिया है और पेशी के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी कर रांची के बिरसा मुंडा जेल भेजा गया.