बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फिल्म शूटिंग प्रमोशन नीति का निर्माताओं ने किया स्वागत, कहा- यह सराहनीय कदम है

यासी फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के अंजनी कांत का मानना है कि सरकार ने जो फैसला लिया है, वह काफी सराहनीय है. इससे बिहार में भोजपुरी फिल्म निर्माताओं को काफी सहूलियत होगी.

निर्माता ने रखी राय

By

Published : Aug 30, 2019, 10:22 PM IST

पटना:बिहार सरकार ने बीते दिनों फिल्म नीति में कई बड़े फैसले लिए हैं. सरकार ने तय किया है कि राज्य में फिल्म शूटिंग प्रमोशन के लिए निर्माताओं को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. इसकी जानकारी मुख्य सचिव दीपक कुमार ने साझा की थी. उन्होंने कहा था कि बिहार में कई जिले हैं जो फिल्म शूटिंग के नजरिए से बेहतरीन हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा था कि बहुत जल्द राज्य सरकार की एक टीम मुंबई जाकर निर्माताओं से मिलकर राज्य में फिल्म शूट करने की अपील भी करेगी. इस जानकारी मिलने के बाद निर्माताओं में खासा उत्साह है. भोजपुरी फिल्म निर्माताओं में सबसे बड़ा नाम 'यासी फिल्म प्राइवेट लिमिटेड' का है.

बिहार में शूट होने से फिल्मों में ओरिजनलिटी रहेगी
यासी फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के अंजनी कांत का मानना है कि सरकार ने जो फैसला लिया है, वह काफी सराहनीय है. इससे बिहार में भोजपुरी फिल्म निर्माताओं को काफी सहूलियत होगी. वह कहते हैं कि साल में 100 से अधिक भोजपुरी फिल्मों का निर्माण होता है. बिहार में शूटिंग होने से फिल्मों में ओरिजनलिटी बरकार रहेगी. अभी अन्य राज्यों में फिल्म शूट करने से असली बिहार की मिट्टी की खुशबू नहीं आ पाती है.

सरकार से की बेहतर सुविधा देने की मांग
हालांकि, अंजनी कांत ने सरकार से मांग की है कि बेहतर लोकेशन और सुरक्षा का पर्याप्त इंतजाम कराया. वे कहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री स्थापित करना एक लंबी प्रक्रिया है. फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने से बिहार में पर्यटन और बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. कांत का मानना है कि अगर सरकार बेहतर लोकेशन, बेहतर ट्रांसपोर्टिंग और रहने की पर्याप्त व्यवस्था कर दे तो भोजपुरी ही नहीं अन्य भाषाओं में भी फिल्म की शूटिंग बिहार में हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details