मसौढ़ीः इद मिलाद उन नबी (Eid Milad-un-Nabi) यानि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस (Prophet Muhammad birth anniversary) के मौके पर अकीदतमंदों ने कई जगहों पर जुलूस निकाले. इस दौरान लोगों ने कई दरगाहों पर जाकर फातिहा पढ़ा और चादरपोशी की. साथ ही पैगंबर मोहम्मद साहब के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.
ये भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश वासियों को दी ईद-मिलाद-उन-नबी की बधाई
जुलूस में शामिल अब्दुल करीम ने बताया कि हजरत मोहम्मद साहब ने कहा था कि सबसे अमीर इंसान वही है जिसमें मानवता होती है. जो ज्ञान का आदर करता है, वह मेरा सम्मान करता है. हजरत मोहम्मद की शिक्षा के मुताबिक भूखे को खाना देना, बीमारों की देखभाल करना, अगर कोई गलती से बंदी बनाया गया हो तो उसे मुक्त करना, परेशानी में हर इंसान की मदद करना, इन तमाम संदेश को आज दोहराया जा रहा है. इन संदेशों को हर कोई आज आत्मसात कर रहा है.