बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज से नए शिक्षकों के स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरू, सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में होगी नियुक्ति - Bihar Teachers School Allocation

School Allocation In Bihar: आज से बिहार में नए शिक्षकों के स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में नियुक्ति होगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से रिक्त पदों और नियुक्ति पत्र प्राप्त कर चुके शिक्षकों की सूची मांगी है.

बीपीएससी शिक्षक बहाली
बीपीएससी शिक्षक बहाली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 15, 2024, 11:28 AM IST

Updated : Jan 15, 2024, 11:36 AM IST

पटना:बिहार में बीपीएससी शिक्षक बहालीके दूसरे चरण में सफल अभ्यर्थी और प्रथम चरण के सप्लीमेंट्री रिजल्ट में सफल कुल 96823 विद्यालय अध्यापकों को स्कूल आवंटन की प्रक्रिया आज यानी सोमवार से शुरू हो रही है. इन्हें 13 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र सौंपा है. शिक्षा विभाग की मानें तो सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति होगी. पहले उन शिक्षकों की ज्वाइनिंग होगी, जिनकी काउंसलिंग पूरी हो चुकी है. अब तक लगभग 75000 शिक्षकों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है.

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

15 से 20 जनवरी तक मांगी सूची:शिक्षा विभाग ने 15 से 20 जनवरी तक राज्य के सभी 38 जिलों से स्कूलवार और विषयवार रिक्त पदों और नियुक्ति-पत्र प्राप्त शिक्षकों की सूची मांगी है. जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर विभाग सॉफ्टवेयर के माध्यम से शिक्षकों को स्कूल आवंटित करेगा. 15 जनवरी को भोजपुर, नालंदा, शिवहर, शेखपुरा, लखीसराय और अरवल जिलों से सूची मांगी गयी है.

रिक्त और नियुक्ति प्राप्त की सूची: 16 जनवरी को जहानाबाद, बक्सर, खगड़िया, जमुई और सहरसा. 17 को बांका, अररिया, औरंगाबाद, गोपालगंज, सीतामढ़ी, सुपौल और सीवान. 18 को बेगूसराय, भागलपुर, गया, मधेपुरा, रोहतास, नवादा और पूर्णिया. 19 को पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर और पश्चिम चंपारण. 20 जनवरी को पूर्वी चंपारण, किशनगंज, कैमूर, कटिहार, मधुबनी और सारण जिले को रिक्त सीटों और नियुक्ति प्राप्त कर चुके शिक्षकों की सूची सौंपनी है.

नव नियुक्त शिक्षक को नियुक्त पत्र सौंपते तेजस्वी यादव

रैंडमाइजेशन के जरिए आवंटन:शिक्षा विभाग की मानें तो जैसे-जैसे विभाग को सूची प्राप्त होते जाएगी, वैसे-वैसे रैंडमाइजेशन के जरिए स्कूल आवंटित किए जाएंगे. इस बार भी सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में रिक्त पदों पर ही शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. इसके बाद ही कस्बाई क्षेत्र के स्कूलों में नियुक्तियां की जाएगी.

50000 शिक्षकों की काउंसलिंग:दूसरे चरण में चयनित राज्यभर के शिक्षकों को 13 जनवरी को औपबंधिक पत्र दिया गया है. इन शिक्षकों की काउंसिलिंग 26 दिसंबर से जिलों में शुरू हुई थी. काउंसिलिंग के साथ ही इन शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. लगभग 50000 की करीब शिक्षक काउंसलिंग प्राप्त भी कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:

TRE 2.0: 26 हजार शिक्षकों को CM नीतीश ने सौंपा नियुक्ति पत्र, बोले- 'खुशी है कि दूसरे प्रदेशों के लोग शिक्षक बने हैं'

नवनियुक्त BPSC शिक्षकों की गुहार- 'केके पाठक सर प्लीज विभाग में लौट आईये'

'नीतीश-तेजस्वी की सरकार है, रोजगार की भरमार है', नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर लगे पोस्टर पर RJD ने कही ये बात

Last Updated : Jan 15, 2024, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details